लड़कियों के हिप्स बढ़ाते है उनका आकर्षण, इस तरह बनाए इन्हें सेक्सी
By: Ankur Tue, 22 Oct 2019 8:46:51
आजकल हर कोई बीच पर घूमने जाना पसंद करता हैं और यहां के लिए स्पेशल तैयारी भी की जाती हैं। खासतौर से लड़कियां अपना बिकिनी सूट लेना नहीं छोडती। लड़कियों बिकिनी सूट में गोवा के बीच का मजा लेना पसंद करती हैं। लेकिन यह मजा तब किरकिरा हो जाता हैं जब आपके हिप्स उतने आकर्षक और सेक्सी नहीं हो, तो यह आपके बिकिनी लुक का रंग फीका कर देता हैं। ऐसे में आज हम आपके लिए कुछ ऐसे उपाय लेकर आए हैं जिनकी मदद से आप अपने हिप्स को सेक्सी बनाते हुए आकर्षक दिखा सकेंगे। तो आइये जानते हैं इन टिप्स के बारे में।
संतरे का छिलका और दूध
संतरे के छिलके को सुखा लें और इसे पीसकर पाउडर का रूप दे दें। अब इस पाउडर के 2 चम्मच को 2 चम्मच दूध के साथ मिश्रित करें तथा इस मिश्रण से अपने कूल्हों के काले पड़ गए भागों पर मालिश करें। इसे 5 मिनट तक रगड़ते रहें और फिर धोने से पहले 15 मिनट के लिए छोड़ दें।
पपीता और दलिया का स्क्रब
इस स्क्रब से महिलाओँ के हिप्स क्लीन और सॉफ्ट होते है। आप सबसे पहले दलिया को अच्छा पीस ले जब वो बिलकुल बारीक हो जाये तब उसी मिक्सी में ज्यादा पका हुआ पपीता, नारियल का तेल और थोड़ा शहद मिला कर मिक्सी चालू कर दे। बस कुछ देर में जो मिश्रण तैयार होगा उसको अपने बट में अच्छे से धीरे धीरे स्क्रब कर मालिश करें।
चीनी और दूध का स्क्रब
दो चम्मच बिना उबले हुए दूध में एक चम्मच चीनी मिश्रित करें और इस मिश्रण का प्रयोग हलके हाथों से अपने कूल्हों की काली पड़ गयी त्वचा पर करें। इसे इसी तरह 5 मिनट तक रगड़ना जारी रखें और अगले 20 मिनट के लिए छोड़ दें। इसके बाद इसे ठन्डे पानी से धो दें और साथ ही साथ इस भाग को अपनी हथेलियों से भी रगड़ते रहें।
नींबू और ग्लिसरीन
एक चम्मच ताज़े निकाले गए नींबू के रस तथा आधे चम्मच ग्लिसरीन को अच्छे से मिश्रित करें, एवं इस पतले मिश्रण का प्रयोग अपने कूल्हों/नितंब की काली त्वचा पर करें। इसे 15 मिनट के लिए छोड़ दें तथा इसके बाद पानी से धो लें। नींबू आपकी त्वचा पर हुए किसी भी सामान्य संक्रमण को ठीक करने में माहिर होता है। यह त्वचा को भी उजला बनाता है। ग्लिसरीन आपकी त्वचा को नमी प्रदान करके इसकी रंगत में जल्दी से जल्दी निखार लाने में सक्षम होता है।
शहद और शक्कर का स्क्रब
अपने हिप्स को सुन्दर दिखाने के लिए आप इस स्क्रब का उपयोग करें इसको तैयार करने के लिए आपको नीबू का रस एक चम्मच, दो चम्मच शहद, एक चम्मच शक्कर,और आधा चम्मच नारियल का तेल का मिश्रण बनाना होगा और इसे धीरे धीरे अपने हिप्स की मालिश करनी होगी। इस मिश्रण की मालिश महिलाएं एक सप्ताह में हर एक दिन के अंतर से करें।