भूलकर भी बिना नहाए न करें ये काम, नहीं तो पड़ेगा पछताना

By: Kratika Fri, 15 Sept 2017 8:53:52

भूलकर भी बिना नहाए न करें ये काम, नहीं तो पड़ेगा पछताना

शास्त्रों में कई बातें ऐसी लिखी हुई है जो जीवन में हर समय मेल खाती हैं, परन्तु आज कि पीढ़ी इन सभी बातों को अंधविश्वास मानती हैं. लेकिन वे बातें कई तरह से सही होती है. आपने अक्सर अपने घर के बुजुर्गों को यह कहते हुए सुना होगा कि नहाने से पहले कुछ काम नहीं करने चाहिए. हालांकि वर्तमान समय में इन बातों पर गौर नहीं किया जाता, लेकिन इस तथ्य के पीछे न सिर्फ धार्मिक बल्कि वैज्ञानिक कारण भी हैं. आइये जानते हैं कुछ ऐसे काम जो नहाने से पहले नहीं करने चाहिए.

without bathing doing these is a sin,astrology facts,astrology tips,astro tips,astro tips in hindi

# वराह पुराण के अनुसार बिना स्नान किए या भोजन करके स्नान करने व पूजन करने पर पूजा का फल नहीं मिलता है. इसके अलावा कोई भी चीज़ खाकर बिना आचमन किए पूजा करे या भोजन करके पूजा करे तो वह पूजा स्वीकार नहीं होती है.

# शास्त्रों के अनुसार स्नान करने से पूर्व भोजन करना पाप माना गया है. इसलिए नहाकर ही भोजन ग्रहण करना चाहिए.

# वैज्ञानिकों के अनुसार स्नान से शरीर के हर भाग को नया जीवन मिलता है. शरीर में पिछले दिन का एकत्र सभी प्रकार का मैल स्नान व मंजन से साफ हो जाता है व शरीर में एक नई ताजगी व स्फूर्ति आ जाती है, जिससे स्वाभाविक रूप से भूख लगती है. उस समय किए गए भोजन का रस हमारे शरीर के लिए पुष्टिवर्धक होता है. जबकि स्नान के पूर्व कुछ भी खाने से हमारी जठराग्नि उसे पचाने में लग जाती है.

# सुबह बिना नहाए रसोई में चूल्हा चोका नहीं करने चाहिए. शास्त्रों के अनुसार रसोई में प्रवेश स्नान करके ही करना चाहिए.

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com