सभी कष्टों और संकटो से मुक्त कराता है यह छोटा सा उपाय
By: Kratika Tue, 29 Aug 2017 1:18:52
यदि आप अपने कष्टों के निवारण हेतु सभी जगहों पर भटक चुके है और उसके बाद भी कोई शांति और संतुष्टि नहीं मिल रही हो और संकटों का जरा भी समाधान नहीं होता है, साथ ही मृत्युतुल्य कष्ट हो रहा हो तो सिर्फ हनुमान जी की भक्ति ही बचा सकती है।
ज्योतिष के जानकारों की मानें तो चालीसा का पाठ जितना आसान होता है उतना ही प्रभावशाली भी होता है।।
प्रतिदिन सुबह और संध्यावंदन के समय पवित्र भावना और शांतिपूर्वक हनुमान चालीसा पढ़ने से हनुमान जी की कृपा प्राप्त होती है, जो हमें हर तरह के कष्ट और संकटो से बचाती है।
हनुमान चालीस के कई फायदे भी है। यदि आपको अनजान डर सताता रहता है, मानसिक अशांति रहती है तो नियमित हनुमान चालीस का पाठ करने से मन में चल रही उधेड़ बुन से मुक्ति मिलती है और नकारात्मकता दूर होती है। हनुमान चालीसा में हनुमान को अष्टसिद्घि और नवनिधि के दाता कहा गया है। जो व्यक्ति नियमित रूप से हनुमान चालीसा का पाठ करता है। उसकी हर मनोकामना हनुमान जी पूरी करते हैं चाहे वह धन संबंधी इच्छा ही क्यों न हो।