मकर राशि के लोगों के लिए क्या है शुभ, जाने

By: Kratika Tue, 19 Sept 2017 4:16:47

मकर राशि के लोगों के लिए क्या है शुभ, जाने

मकर राशि (Capricorns ) का स्थान दोनों घुटनों में होता है. इसके कारक ग्रह बुध, शुक्र और शनि माने गए हैं. पृथ्वी तत्व प्रधान मकर राशि का स्वामी शनि है. भाग चर है और मकर लग्न की बाधक राशि वृश्चिक तथा तथा बाधक ग्रह मंगल है. ज्योतिषशास्त्र का मानना है कि आप क्या पहनते है, किस रंग का पहनते हैं, कैसे रहते हैं, इस पर आपका भाग्य पूर्ण रूप से टिका हुआ हैं, तो आइये जानते हैं, मकर राशि वालों के लिए क्या शुभ है.

capricorn,zodiac sign,astrology,sun signsl

# हेयर स्टाइल: इस राशी के पुरुषों को अपने बाल कटवाने से बचना चाहिए. लंबे बाल शुभ संदेश देते हैं. मकर राशी की महिलाओं को भी अपने बालों के स्वास्थ्य का खास ख्याल रखना चाहिए. मकर राशि की महिलाओं को अपने बाल लम्बे रखने चाहिए. लम्बे बालों के साथ अगर इस राशि की महिलाएं लेयर्स भी रख सकती हैं. लम्बे बालों में लेयर्स रखना महिलाओं के लिए लकी होता हैं.

# ड्रेस कलर:
मकर राशि वालों के लिए ब्राउन और खाकी कलर शुभ हैं. लाल रंग इन लोगों को बार-बार नहीं पहनना चाहिए. इन लोगों को सफेद रंग पहनना अच्छा रहेगा.

# पर्स:
कुछ भी नया बेहद लुभाता है मकर राशि के जातकों को. इसीलिए फैशन के अनुसार चलने की आदत होती है मकर राशि की महिलाओं को. इन्हें बड़ा और लेटेस्ट डिजाइन का पर्स पसंद आता है. रंगों में काला और गाढ़ा नीला आपको सूट करेंगे.

# ड्रेस मेटेरिअल: मकर राशि वालों के लिए कॉटन, लिनेन से बने कपडे अच्छे माने जाते हैं. सिंथेटिक का इस्तेमाल न करें. रंगों में इन्हें नीले, काले, भूरे का इस्तेमाल करना चाहिए. इस राशि के लोगों को लाल, सफेद और नारंगी रंग से बचना चाहिए.

# रत्न : मकर और कुंभ नीलम रत्न धारण कर सकते हैं. यह उन्हें हर कार्य में सफलता दिलाता है। लेकिन एक बात का ध्यान रहे कि किसी भी रत्न को धारण करने से पहले, ज्योतिषी की सलाह अवश्य लें.

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com