घर में गाड़ी पार्किंग बनाने से पहले याद रखे ये बातें

By: Kratika Sat, 30 Sept 2017 5:08:26

घर में गाड़ी पार्किंग बनाने से पहले याद रखे ये बातें

वास्तु शास्त्र के नियम सिर्फ घर की बनावट, सजावट तक ही सीमित नहीं है, बल्कि इसके दायरे में पार्किंग एरिया भी आता है। घर के सभी कमरों को तो वास्तु सिद्धांतों के अनुसार तैयार कराया जाता है लेकिन गैरेज के हिस्से में इनका ध्यान नहीं रखा जाता। वाहन आज की आवश्यकता है और हर दिन कई घंटे आपको वाहन के साथ बिताने होते हैं। जानते हैं घर के इस खास हिस्से से जुड़े कुछ खास वास्तु टिप्स।

# गैरेज में वेंटिलेशन की व्यवस्था होनी चाहिए। यदि गैरेज पूरी तरह पैक है तो रोशनदान के पास एग्जॉस्ट फैन लगवा सकते हैं।

# पार्किंग के लिए हमेशा उत्तर दिशा का चुनाव करें।

# अगर पार्किंग के लिए उत्तर दिशा में जगह न हो, तो इसके लिए आप दक्षिण-पूर्व दिशा का भी चयन कर सकते हैं।

# पूर्व और उत्तर दिशा का उपयोग छोटे वाहनों के लिए किया जा सकता है।

# वाहन को ऎसे स्थान पर खड़ा नहीं करें, जिसकी छत पर बीम हो। इसे बीम की सीध से अलग रखते हुए खड़ा करें।

vastu tips for parking car,parking car in house,car parking,astrology tips

# वाहन के स्थान का फर्श ज्यादा चिकना नहीं होना चाहिए। कोशिश करें कि फर्श की सतह को सामान्य ही बनवाएं।

# बड़े यानी की कार, जीप जैसे वाहन उत्तर-पूर्वी दिशा में पार्क नहीं करना चाहिए। वास्तु दोष के अनुसार ऐसा करने से आर्थिक नुकसान की संभावना बढ़ जाती है।वहीं मानसिक परेशानियां भी होंगी। इस ज़ोन में पार्किंग को कवर करने से स्थितियां बिगड़ सकती हैं।

# छोटे वाहन यानी स्कूटर, बाइक, साइकिल उन्हें ईशान कोण में पार्क करना चाहिए। घर के कोने में कोई भी वाहन पार्क न करें, क्योंकि इस जगह पर निगेटिव एनर्जी ज्यादा होती है।पर ध्यान रहे कि यह बिल्कुल कोने में न हों और 24 घंटे खड़े न रहें।

# कार, स्कूटर या आपके पास जो भी वाहन हों, इस बात का भी विशेष ध्यान रखें कि इनको घर में, दक्षिण दिशा की ओर मुँह करके खड़ा न करें, इसे शुभ नहीं माना जाता, इससे यात्रा का पूरा लाभ नहीं मिलता व वाहन का मेन्टेनेंस भी बढ़ सकता है।

# अगर आप पार्किंग के लिए मेटल या फाइबर का शेड बनाने जा रहे हैं, तो इस बात का ध्यान रखें कि यह नॉर्थ-ईस्ट जोन में न हो। साथ ही पार्किंग का शेड घर को छूता हुआ नहीं होना चाहिए। वहीं, शेड का स्लोप हमेशा उत्तर या पूर्व दिशा में होना चाहिए।

# अगर आप बेसमेंट में पार्किंग एरिया बनाने जा रहे हैं, तो इस बात का ध्यान रखें कि वाहनों का एंट्री गेट उत्तर, पूर्व या उत्तर-पश्चिम दिशा में हो।

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com