सावधान! बंद घडी कर सकती है आपकी किस्मत के दरवाज़ा बंद, पढिये
By: Kratika Fri, 01 Sept 2017 1:45:01
कहा जाता है कि समय ठीक है तो सब कुछ ठीक है। जीवन में बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है घड़ी | घडी जिस तरह समय के साथ आगे बढती रहती है उसी तरह हमें भी समय के साथ आगे बढ़ने का संदेश देती है | घड़ी आपके बुरे समय को अच्छे समय में बदल सकती है बंद घड़िया आपकी प्रगति में बाधा है।यदि आप वास्तु में बताए गए इन उपायों को मानते हैं तो कभी बंद घडी अपने घर में ना रखे। आइये जानते है बंद घडी से होने वाले नुक्सान...
# घर जितनी भी पुरानी या बंद पड़ी घड़ियों हों उन्हें घर से बाहर निकाल दें | वास्तु शास्त्र के अनुसार इस प्रकार की घड़ियां इंसान के विचारों और स्वभाव में नकारात्मकता लाती है |
# यही नहीं घड़ियों की साफ सफाई भी समय समय पर जरूर करें | बंद घड़ी हमारी प्रगति में बाधा है घड़ी के बंद होने से वास्तु के अनुसार वह जिस स्थान पर लगी है उस स्थान को खराब करती है मतलब रिलेशन के कॉर्नर पर अगर बंद घड़ी है रिलेशन की समस्या आएगी, स्वास्थ्य के स्थान पर है तो स्वास्थ्य की समस्या आएगी, धन के स्थान पर है तो धन की समस्या आएगी, तत्काल घड़ियों को सही कराएं |
# जिस तरह घडी चलती रहती है और हमारी जिंदगी भी चलती रहती है, घडी के थम जाना या घर में ख़राब घडी का होना, ये बहुत अशुभ माना जाता बंद घडी घर में नकारात्मकता का प्रतीक होती है जो हमारी सकारात्मक सोच को आगे नहीं आने देती |
# घडी पर धुल मिट्टी का होना भी अशुभ माना जाता है जो कि मनुष्य की प्रगति में बाधा उत्पन्न करती है, तो घडी को समय - समय पर साफ़ करते रहना चाहिए |
घडी का रुकना या ख़राब घडी का घर में होना शुभ संकेत नहीं होता, इसलिए जितना जल्दी हो सके या तो उसे ठीक करना चाहिए या फिर घर से बाहर निकालना चाहिए ताकि घर में सुख-शांति बनी रहें और किसी कार्य में विघ्न की कोई आशंका उत्पन्न ना हो |