अगर आपकी हाथो की लकीरों से बनता है M तो समझिये उदय है भाग्य आपका
By: Kratika Thu, 31 Aug 2017 1:45:47
हमारे देश में लोग हाथों की लकीरों में किस्मत ढूंढ लेते हैं। ऐसे महानुभाव लोग हमारे देश में आज भी मौजूद हैं। जो आपकी हथेली देखकर आपकी किस्मत बता देते हैं। तो दोस्तो अगर आपकी हथेली की लकीरों से M बनता हैं। तो आप किस्मत वाले हो सकते हैं, जानिए कैसे।
# अगर लकीरों से आपकी हथेली पर अंग्रेजी के लेटर एम (M) की आकृति बनती हैं तो आप में काफी सारे गुण हैं।
# आप हाई पर्सनेलिटी के इन्सान हैं। आपके नेटवर्क के लोगों में आपकी ख्याति बहुत अच्छी है
#ऐसे लोगो को हर चीज का आभास जल्दी हो जाता है। छोटा सा संकेत पाते ही वे हर बात को समझ जातें हैं। लोगों को उन्हें कुछ बताने के लिये ज्यादा दिमाग खर्च करना नहीं पड़ता।
# विशेषज्ञों का मानना है कि ऐसे लोगो में एक अच्छे नेता बनने के गुण होते हैं।
# ऐसे लोग लेखन के क्षेत्र में भी काफी नाम कमा सकते हैं। शिक्षण क्षेत्र में भी उनका काफी आकर्षण होता है।
#ऐसा मानना है कि हथेली की लकीरों पर M रखने वाले भगवान से अच्छा भाग्य लेकर आते हैं।