धनतेरस की खरीददारी में ध्यान रखें ये बातें
By: Ankur Thu, 12 Oct 2017 7:58:36
कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी को धनतेरस का पर्व मनाया जाता है। धनतेरस के खास मौके पर हमारी संस्कृति और मान्यताओं के अनुसार कुछ न कुछ खरीदने का प्रचलन है। वैसे पुरानी मान्यताओं के अनुसार इस खास दिन पर बर्तन खरीदने की प्रथा में लोगों का यकीन काफी ज्यादा है। आइए, आज जानें धनतेरस पर क्या खरीदना है शुभ और कैसी चीजें देती हैं अशुभ का संकेत।
# धनतेरस के दिन घर में दक्षिणवर्ती शंख लाना अति शुभ है, क्योंकि कहा जाता है कि इस शंख से लक्ष्मी जी अति प्रसन्न होकर आपके घर प्रवेश करती हैं।
# शीशे का संबंध भी राहु से है, इसकी खरीदारी से बचें। अगर शीशा खरीदें तो ध्यान रखें वह पारदर्शी अथवा धुधंला नहीं होना चाहिए।
# इस दिन कोई भी ऐसी वस्तु खरीदने से आपको बचना चाहिए, जिसमें तेल का इस्तेमाल होता हो। यदि जरूरी हो तो इसे एक-दो दिन पहले ही खरीदकर घर में रख लेना चाहिए।
# एल्युमिनियम के बरतन न खरीदें। यह ऐसा धातु है जिस पर राहू का अधिपत्य होता है लगभग सभी शुभ ग्रह इससे प्रभावित होते हैं। इसी कारण अलुमिनियम का प्रयोग पूजा- पाठ और ज्योतिष की दृष्टि से नहीं किया जाता।
# कुछ लोगों का विश्वास है कि धनतेरस के दिन रुद्राक्ष की माला खरीदना अति शुभ होता है।
# नुकीला सामान जैसे चाकू, कैंची, छूरी और लोहे के बरतन नहीं खरीदना चाहिए।
# दिवाली के अवसर पर किसी को गिफ्ट देना हो तो सामान पहले ही खरीद कर रख लें। संभव हो तो उपहार धनतेरस या दिवाली से एक दिन पहले ही भिजवा दें। धनतेरस पर सामान सिर्फ अपने लिए ही खरीदें, न कि दूसरों को गिफ्ट करने के लिए।