अक्षय तृतीया पर किये गए ये उपाय दिलाएंगे संकटों से मुक्ति

By: Kratika Wed, 18 Apr 2018 2:41:00

अक्षय तृतीया पर किये गए ये उपाय दिलाएंगे संकटों से मुक्ति

आखातीज अर्थात अक्षय तृतीया जिसे कि किसी शुभ कार्य के लिए अबूझ मूर्हत माना जाता हैं। किसी भी शुभ कार्य की अगर आप शुरुआत करना चाहते हैं तो आप इस दिन बिना मूर्हत देखे कर सकते हैं। ज्योतिष शास्त्र की माने तो इस दिन किये गए उपाय आपको शुभ फल दिलाएंगे। आज हम आपको आखातीज पर किये जाने वाले कुछ ऐसे ही उपाय बताने जा रहे हैं जो आपको कष्टों और संकटों से मुक्ति दिलाएंगे। तो आइये जानत हैं उन उपायों के बारे में।

* ग्रहों का अशुभ प्रभाव कम करने का उपाय : अक्षय तृतीया के दिन सुबह जल्दी उठकर नित्य कर्मों से निपट कर तांबे के बर्तन में शुद्ध जल लेकर भगवान सूर्य को पूर्व की ओर मुख करके चढ़ाएं तथा इस मंत्र का जाप करें "ऊँ भास्कराय विग्रहे महातेजाय धीमहि, तन्नो सूर्य: प्रचोदयात् ।"

akshaya tritiya,akha teej,astrology,astrology tips ,अक्षय तृतीया

* सुखों की प्राप्ति के लिए उपाय : अपने सामने सात गोमती चक्र और महालक्ष्मी यंत्र को स्थापित करें और सात तेल के दीपक लगाएं। यह सब एक ही थाली में करें और यह थाली अपने सामने रखें और शंख माला से इस मंत्र की 51 माला जाप करें "मंत्र- हुं हुं हुं श्रीं श्रीं ब्रं ब्रं फट्"।

* विवाह में आ रही बाधा दुर करने के लिए
: विवाह में आई बाधाओं को दूर करने में पीपल का महत्व अत्यधिक माना जाता है। अक्षय तृतीया के शुभ अवसर पर नारियल लें। उसे अपने हाथ में रखें और फिर अपने गोत्र का नाम लें। इसके बाद पीपल की 7 परिक्रमा करें। परिक्रमा पूरी करने के बाद नारियल वहीं रख दें और पीपल को प्रणाम करके वापस घर लौट आएं। इससे विवाह में आ रही सभी रुकावटें दूर हो जाएंगी।

* समस्याओं के निदान के लिए उपाय : अपने सामने सात गोमती चक्र और महालक्ष्मी यंत्र को स्थापित करें और सात तेल के दीपक लगाएं। यह सब एक ही थाली में करें और यह थाली अपने सामने रखें और शंख माला से इस मंत्र की 51 माला जाप करें "मंत्र- हुं हुं हुं श्रीं श्रीं ब्रं ब्रं फट्"।

* बरकत के लिए : अक्षय तृतीया के दिन सोने चांदी की चीजें खरीदी जाती हैं। इससे बरकत आती है। अगर आप भी बरकत चाहते हैं इस दिन सोने या चांदी के लक्ष्मी की चरण पादुका लाकर घर में रखें और इसकी नियमित पूजा करें। क्योंकि जहां लक्ष्मी के चरण पड़ते हैं वहां अभाव नहीं रहता है।

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com