कार्तिक महीने के ये उपाय दूर करेंगे आपका दुर्भाग्य, जानें और आजमाकर देखें

By: Ankur Mon, 21 Oct 2019 07:11:27

कार्तिक महीने के ये उपाय दूर करेंगे आपका दुर्भाग्य, जानें और आजमाकर देखें

कार्तिक का महीना चल रहा हैं जो की पूजा-पाठ के लिहाज से बहुत ही पावन महीना माना जाता हैं। ज्योतिष के लिहाज से भी इस महीने का बड़ा महत्व माना जाता हैं। इस महीने में तुलसी की पूजा की जाती है और ऐसा करना बहुत ही शुभ माना जाता है। यहां तक की आपकी कई परेशानियों को तुलसी की मदद से कुछ उपायों को कर दूर किया जा सकता हैं। आज हम आपको कार्तिक महीने में किए जाने वाले तुलसी उपायों के बारे में बताने जा रहे हैं जो आपका दुर्भाग्य दूर करेंगे। तो आइये जानते हैं इन उपायों के बारे में।

astrology tips,astrology tips in hindi,astrology measures,karthik month measures,tulsi upay,misfortune remedy ,ज्योतिष टिप्स, ज्योतिष टिप्स हिंदी में, ज्य्पोतिशीय उपाय, कार्तिक महीने के उपाय, तुलसी के उपाय, दुर्भाग्य उर करने के उपाय

नौकरी में तरक्की

आप गुरुवार को तुलसी का पौधा पीले कपड़े में बांधकर, ऑफिस या दुकान में रखें। ऐसा करने से आपका कारोबार भी बढ़ेगा और नौकरी में प्रमोशन भी मिल जाएगा।

लक्ष्मी मां की कृपा

कार्तिक के महीने में आपके घर में तुलसी का पौधा लगाएं साथ ही श्रीहरि नारायण का चित्र या प्रतिमा घर में रखें और उस तस्वीर में तुलसी के 11 पत्तों को बांध दें। ऐसा करने से आपके घर में संपत्ति की कमी कभी नहीं होती।

धन लाभ प्राप्त करने के लिए

सुबह उठकर तुलसी के ग्यारह पत्ते तोड़ लें। लेकिन इस बात का ध्यान रखें कि इन पत्तों को तोड़ने से पहले तुलसी मां से हाथ जोड़कर क्षमा मांग लें और इसके बाद ही इन्हें तोड़ें। और इन्हें घर के उस बर्तन में डाल दें जहां आप आटा रखते हैं। इस आटे का प्रयोग करने से कुछ ही दिनों में आपको घर में बदलाव दिखाई देने लगेगा यानि आपको धन लाभ होने लगेंगा।

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com