वृषभ राशिफल 20 फरवरी: दवाइयों का खर्चा यथावत बना रहेगा
By: Priyanka Maheshwari Thu, 20 Feb 2020 06:59:34
आज संतान की चिंता प्रमुख रूप से रहेगी और उनके आजीविका को लेकर कोई न कोई गणित करना चाहेंगे। उनकी सफलता में अभी थोड़ा समय है। भागीदारी के मामलों में कुछ अधिक मेहनत करनी पड़ेगी। व्यवसाय में सही लोगों को लेकर काम करने में ही भलाई है। आप साझा भाव से काम करना चाहेंगे परन्तु आज कोई न कोई अड़चन बनी रहेगी। जीवनसाथी को स्वास्थ्य संबंधी समस्या हो सकती है। दवाइयों का खर्चा यथावत बना रहेगा। किसी विवाद में कोर्ट-कचहरी की मदद मिल सकती है। आज यात्रा का त्याग कर दें क्यों कि यात्रा कष्टदायी हो सकती है। रुपए-पैसे के प्रबंध के लिए थोड़ी बहुत भाग-दौड़ करनी पड़ सकती है परन्तु सफलता मिल जाएगी। निकट रिश्तेदारों से मिलना हो सकता है। कामकाज को लेकर कोई सार्थक वार्ता भी हो सकती है।
महाशिवरात्रि 2020 : मनोकामना के अनुसार करें विशेष शिवलिंग की पूजा
महाशिवरात्रि 2020 : राशि अनुसार करें शिव का पूजन, चमक उठेगा सोया हुआ भाग्य
महाशिवरात्रि 2020 : मनोकामना के अनुसार करें शिव का रुद्राभिषेक
महाशिवरात्रि के ये 6 रहस्य शायद ही जानते होंगे आप, आइये जानें