सूर्य पूजा के लिए उत्तम है रविवार का दिन

By: Megha Sat, 24 June 2017 1:10:59

सूर्य पूजा के लिए उत्तम है रविवार का दिन

रविवार का दिन सूर्य पूजा के लिए बेहतर है . इस दिन सूर्य की पूजा करने से मन की हर इच्छाए पूरी हो जाती है .इस दिन सूर्यदेव को जल चढ़ाने, मंत्र का जाप करने से बल, बुद्धि, विद्या, वैभव, तेज, ओज, पराक्रम के साथ घर-परिवार और समाज में मान-सम्मान अौर गरीबी से छुटकारा मिलता है. वैसे तो सूर्य देव को प्रतिदिन जल चढ़ाना चाहिए, लेकिन इस दिन जल अर्पण का अपना ही महत्व है. तो आइये जानते रविवार का दिन क्यों शुभ माना जाता है ..........

astrology,astro tips,sunday is better for worshiping lord surya,how to worship lord surya

1. ज्योतिष के अनुसार सूर्य को जल चढ़ाने से घर-परिवार और समाज में मान-सम्मान में बढ़ौतरी होती है अौर सूर्य के कुडंली दोषों से मुक्ति मिलती है.
2. जल चढ़ाते समय सूर्य मंत्रों का जाप जरुर करना चाहिये .
ऊँ सूर्याय नम:
ऊँ भास्कराय नम:
ऊँ रवये नम:
ऊँ आदित्याय नम:
ऊँ भानवे नम:
3. इसके अतिरिक्त सूर्य को जल चढ़ाते समय सीधे नहीं देखना चाहिए. जल चढ़ाते समय सूर्य को पानी के बीच से देखना चाहिए। इस प्रकार करने से आंखों की नेत्र ज्योति बढ़ती है.
4. रविवार के दिन बड़ के पत्ते पर मनोकामना लिखकर बहते जल में प्रवाहित करने से मनोरथ पूर्ति होती है।
5. सूर्य को तांबे के लोटे से जल चढ़ाएं। लोटे में शुद्ध जल भरकर चावल, कुमकुम, फूल अौर गुड़ आदि पूजन सामग्री भी डाल लेना चाहिए।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com