बिल्ली से जुडी रोचक जानकारियां
By: Sandeep Gupta Tue, 12 Sept 2017 08:16:48
वैसे तो बिल्लियों को अशुभ दृष्टि से देखा जाता हैं लेकिन कुछ बाते बिल्लियों के बारे मे ऐसी भी होती हैं जिसके बारे में जानकारी बोहत कम लोगो को ही होती हैं। तो आइये जानते है बिल्लियों से जुडी कुछ रोचक बातें।
1. आजकल घरों में बिल्लियों को पालतू जानवर के रूप में पाला जाता है। नारद पुराण के मुताबिक बिल्ली का घर में बार-बार आना अशुभ माना गया है। यदि बिल्ली घर में आती है तो जरूर कुछ अशुभ होने वाला है क्योंकि इसें नकारात्मक ऊर्जा का प्रतीक माना गया है।
2. जहां-जहां बिल्ली जाती हैं वहां सकारात्मक ऊर्जा की हानि होती है। इसलिए तंत्र-मंत्र की साधना करने वाले बिल्ली को काली शक्ति के प्रतीक के रूप में मानते हैं। यदि किसी घर में बिल्ली बार-बार आती है तो उस घर में रहने वाले लोगों के स्वास्थ्य में उतार-चढ़ाव बना रहता है।
3. जहां तक हो सके बिल्ली को घर में बार-बार न आने दें यदि फिर भी ऎसा होता है तो उससे निकली नकारात्मक ऊ र्जा से मुक्ति पाने के लिए सत्यनारायण भगवान की पूजा अथवा कोई हवन का अनुष्ठान करवाना चाहिये।
4. तंत्र-मंत्र की साधना करने वाले बिल्ली को काली शक्ति का प्रतीक मानते हैं और बिल्लियों की पूजा करते हैं. बिल्लियों का पितरों से भी संबंध माना गया है. इसलिए भी बल्लियों का घर में आना अशुभ माना जाता है।
5. सोये हुए हैं और बिल्ली आकर सिर चाटने लगे तो सरकारी मामले में फंस सकते हैं। बिल्ली का पैर चाटना निकट भविष्य में बीमार होने का संकेत होता है। बिल्ली ऊपर से कूद कर चली जाए तो तकलीफ सहनी पड़ती है।
6. बिल्ली के रोने की आवाज बहुत ही डरावनी होती है। माना जाता है कि बिल्ली अगर घर में आकर रोने लगे तो घर के किसी सदस्य की मौत होने की सूचना है या कोई अनहोनी घटना हो सकती है।तो यह थी कुछ बिल्लियों के बारे ,में जानकारी जिससे आने वाली मुसिबति से बचा जा सकता हैं।