शनिवार को करने वाले 8 आसान टोटके, जो चमका देंगे आपकी किस्मत

By: Priyanka Maheshwari Fri, 13 Oct 2017 7:32:41

शनिवार को करने वाले 8 आसान टोटके, जो चमका देंगे आपकी किस्मत

शनि से संबंधित कुछ आसान टोटके जो विशेष रूप से शनिवार को ही किए जाते हैं। शनिवार के यह टोटके कुछ खास तरह के हैं, जिनसे आपका दुर्भाग्य, सौभाग्य में बदलना शुरू हो जाता है।

* शनिवार को तेल से बने पदार्थ भिखारी को खिलाने से शनि देव प्रसन्न होते हैं।

* शनिवार की शाम को चीटियों को आटा खिलाते हैं और मछलियों को दाना डालते हैं तो आपका भाग्य खुल जाता है।

* शनिवार की शाम को आप हनुमान चालीसा का 11 पाठ करें , हनुमान जी की कृपा बनी रहेगी और सारे रुके काम झट से पूरे हो जायेंगे।

* शनिवार को काले कुत्ते, काली गाय को रोटी और काली चिडिया को दाने डालने से जीवन की रूकावटें दूर होती हैं।

* शनिवार को तेल से बने पदार्थ भिखारी को खिलाने से शनि देव प्रसन्न होते हैं।

* शनि से संबंधित बाधाअों से मुक्ति पाने के लिए काले घोड़े की नाल या नाव की कील से अंगूठी बनाकर अपनी मध्यमा उंगली में शनिवार के दिन सूर्यास्त के समय धारण करें।

* सुबह शीघ्र उठकर स्नादि कार्यों से निवृत होकर एक कटोरी में तेल लेकर उसमें अपना चेहरा देखें। उसके बाद उस तेल को किसी जरुरतमंद व्यक्ति को दान कर दें। इससे शनिदेव प्रसन्न होते हैं अौर भाग्य संबंधी बाधाएं भी दूर होती हैं।

* शनिवार की शाम को आप अगर चीटियों को आटा खिलाते हैं और मछलियों को दाना डालते हैं तो इससे आपका भाग्य खुल जाता है. आपके ऊपर अगर किसी का कर्ज है या आपकी नौकरी में उन्नति नहीं हो रही है तो शनिवार की शाम यह उपाय जरूर आजमायें।

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com