शास्त्रों में बताए इन उपायों से दूर होगा हर तनाव, आइये जानें

By: Ankur Wed, 26 Feb 2020 07:28:44

शास्त्रों में बताए इन उपायों से दूर होगा हर तनाव, आइये जानें

वर्तमान समय की लाइफस्टाइल में हर व्यक्ति तनाव से भरा जीवन जी रहा हैं जिसका कारण ग्रहों की बुरी दशा भी हो सकती हैं। ऐसे में आपको मानसिक रूप से तो मजबूत होने की जरूरत है ही लेकिन साथ ही में आप शास्त्रों में बताए गए उपायों की मदद भी ले सकते हैं जो कि आपको तनाव में राहत दिलाने का काम करेंगी। तो आइये जानते हैं उन उपायों को और आजमाकर देखें।

26 फरवरी राशिफल: इन 5 राशि वालों का दिन रहेगा परेशानियों से भरा, बना रहेगा अज्ञात भय

पुण्य अवसरों पर नदियों में स्नान से जुड़ी इन बातो का रखें ध्यान, लगेगा पाप

astrology tips,astrology tips in hindi,shastra remedies,stress in life ,ज्योतिष टिप्स, ज्योतिष टिप्स हिंदी में,शास्त्रों के उपाय, जीवन में तनाव

नौकरी से जुड़ा तनाव

अगर आप अपनी वर्क प्लेस पर किसी बात को लेकर स्ट्रेस में हैं तो शनिवार के दिन पानी में कच्चा दूध मिलाकर भगवान शिव को अर्पित करें। इसी के साथ पीपल के पेड़ के नीचे सरसों तेल का दीपक जलाएं। हो सके तो किसी गरीब या जरुरतमंद बच्चे को वस्त्र लेकर दें, या फिर उन्हें भोजन कराएं।

संतान से जुड़ा तनाव

मां-बाप अक्सर बच्चों के भविष्य को लेकर चिंतित रहते हैं। ऐसे में बच्चों के भविष्य और विवाह संबंधित परेशानियों से पीछा छुड़वाने के लिए सोमवार के दिन भगवान शिव को पंचामृत अर्पित करें, इसके बाद जल की धारा भी जरुर अर्पित करें और भोलेनाथ को अपने बच्चों से जुड़ी सारी समस्या बयान कर दें।

astrology tips,astrology tips in hindi,shastra remedies,stress in life ,ज्योतिष टिप्स, ज्योतिष टिप्स हिंदी में,शास्त्रों के उपाय, जीवन में तनाव

वैवाहिक जीवन से जुड़ा तनाव

शास्त्रों का मानना है कि जिन महिलाओं का बृहस्पति कमजोर होता है, उनका वैवाहिक जीवन कष्टों भरा होता है। अगर चंद्रमा के साथ शुक्र प्रभावित हो तो पुरुष वैवाहिक जीवन को लेकर परेशान रहते हैं। मगर यदि आप चाहें तो सोमवार के दिन भगवान शिव को इत्र अर्पित करके अपने वैवाहिक जीवन को सुखमयी बना सकते हैं। साथ ही शिवलिंग पर जल-धारा चढ़ाएं। शुक्रवार के दिन खट्टी चीजों का सेवन न करें।

सेहत को लेकर तनाव

कई बार व्यक्ति हल्का सा सिर दुखने या फिर बार-बार बुखार होने को लेकर चिंतित रहने लगता है। अगर आपका हाल भी कुछ ऐसा है तो इसे जल्द से जल्द दूर करें, वरना आप सच में किसी बीमारी के शिकार हो सकते हैं। अगर आप भी अपनी सेहत से जुड़ी किसी भी बात को लेकर चिंतित हैं तो सोमवार के दिन खीर बनाकर भगवान शिव को अर्पित करें। भोजन के बाद यही खीर खुद भी खाएं, और रात सोने से पहले हर रोज गायत्री मंत्र का उच्चारण करें।

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com