धनु राशिफल 16 फरवरी: घर-परिवार में अच्छा वातावरण रहेगा
By: Priyanka Maheshwari Sun, 16 Feb 2020 07:30:17
संतान की तरफ से कोई प्रसन्नता का समाचार मिलेगा या तो उनके परिणाम अच्छे आएंगे या व्यवसाय में लाभ होगा। घर-परिवार में अच्छा वातावरण रहेगा। किसी दावत में जाने का अवसर मिलेगा, एक साथ कई लोग मिलेंगे। लंबी यात्रा करनी पड़ सकती है, दूसरे शहरों से लाभ प्राप्त हो सकता है। किसी कानूनी बाधा के कारण कार्य नहीं होगा। वाहन सावधानी से चलाएं। जेवर, कपड़े इत्यादि में खर्च करने का अवसर है। उत्तर दिशा में यात्रा नहीं करें। आज अधिक लाभ होगा, थोड़ा बहुत दान-धर्म में खर्च होगा।
16 फरवरी राशिफल: इन 5 राशि वालों का समय लाभ का, यात्रा में आ सकती हैं रूकावट
राशिनुसार करें लक्ष्मी मंत्र का जाप, सुख-समृद्धि से भरेगा आपका घर
धनवान बनाएंगे आपको चांदी की डिब्बी के ये 2 उपाय