मीन 26 दिसंबर राशिफल: ग्रह स्थिति अच्छी चल रही है, भागीदारी के मामलों में अधिक लाभ होगा
By: Priyanka Maheshwari Thu, 26 Dec 2019 05:27:51
ग्रह स्थिति अच्छी चल रही है और तनाव के बीच में भी आपका लाभ लगातार बढ़ेगा। बाहरी शहरों से अच्छी आय हो सकती है यदि आप अत्यंत सावधानी के साथ कार्य करें। अपना काम करने के लिए योग्य व्यक्तियों का चयन करना अच्छा रहेगा। निजी रिश्तों में थोड़ी सी कठिनाई रहेगी। एक-दूसरे की बात को समझ लेने में ही लाभ है। आज भागीदारी के मामलों में अधिक लाभ होगा। नए रिश्ते जुड़ेंगे या नए विचारों का समावेश होगा। यात्रा के लिए आज अनुकूल दिन नहीं है अत: यात्रा आगे के लिए टाल देने में सार है। भाई-बहिनों के साथ सम्पर्क बढ़ेगा। दोपहर बाद मन खुश रहेगा। नौकरी करते हैं तो बॉस का समर्थन मिलेगा और आपकी बनाई योजनाओं स्वीकृति मिल जाएगी। थोड़ा पूजा-पाठ में मन लगाना अच्छा रहेगा।