मंगलवार को जरूर करें ये काम होंगे जीवन के सभी कष्ट और दुख दूर

By: Ankur Tue, 17 Apr 2018 12:39:33

मंगलवार को जरूर करें ये काम होंगे जीवन के सभी कष्ट और दुख दूर

मंगलवार का दिन पूजा और प्राथना का दिन माना जाता हैं। क्योंकि यह दिन हनुमान जी को समर्पित हैं और ऐसा माना जाता है कि केवल हनुमान जी ही एकमात्र ऐसे देवता है जो कलयुग में भी जीवित हैं। मंगलवार के दिन सभी भक्त हनुमान जी की पूजा कर उनको प्रसन्न करने में लगे रहते हैं। जो हनुमान जी को प्रसन्न करने में सफल हो जाता हैं उसके सभी कष्ट और दुख दूर हो जाते हैं। इसलिए आज हम आपको हनुमान जो को प्रसन्न करने के लिए मंगलवार के दिन किये जाने वाले काम बताने जा रहे हैं जो मंगलवार के दिन जरूर किये जाने चाहिए। तो आइये जानते हैं उन कामों के बारे में जो मंगलवार के दिन किये ही जाने चाहिए।

* सूर्योदय के पहले नमन : हर मंगलवार सूर्य उदय होने के पूर्व स्नान कर हनुमान जी को नमन अवश्य करना चाहिए। सुबह सुबह भक्ति का माहोल रहता हैं। ऐसे में हनुमान जी भक्तो की जल्दी सुनते हैं।

tuesday,astrology,astrology tips ,मंगलवार,हनुमान जी की पूजा,मंगलवार को जरुर करें ये काम

* मंदिर जाए : हम में से कई लोग हनुमान भक्त होने के बावजूद घर में ही भगवान के हाथ जोड़ दुसरे कामो में लग जाते हैं। लेकिन जो व्यक्ति एक सच्चा हनुमान भक्त होता हैं वो खुद को तकलीफ देकर और भगवान के लिए विशेष समय निकाल कर उनसे मिलने मंदिर अवश्य जाता हैं।

* नारियल चढ़ाए
: हनुमान जी को श्रीफल (नारियल) प्रिय होता हैं। हर मंगलवार को हनुमान मंदिर में जा कर एक नारियल अवश्य चढ़ाए। नारियल चढ़ाने के बाद उस प्रसाद को स्वयं भी खाए और अपने मित्रो और परिवार जनो को भी दे।

* तेल का दीपक : हर मंगलवार को हनुमान जी को तेल का दीपक अवश्य लगाना चाहिए। एक दीपक घर के पूजा स्थल में लगाए और दूसरा हनुमान मंदिर में जा कर लगाए। ऐसा करने से आपके घर और जीवन में सुख शान्ति का माहोल रहता हैं।

* हनुमान जी के नाम का व्रत
: एक सच्चा हनुमान भक्त अपने इश्वर को प्रसन्न करने के लिए उनके नाम का व्रत जरूर रखता हैं। इस व्रत के दौरान आप सिर्फ एक टाइम बिना नमक का खाना खाए। साथ ही इस बात का भी ध्यान रखे कि इस दिन आपको नॉन वेज या मदिरा का सेवन नहीं करना हैं।

tuesday,astrology,astrology tips ,मंगलवार,हनुमान जी की पूजा,मंगलवार को जरुर करें ये काम

* दान करें : हनुमान जी को बड़े दिल वाले लोग खूब भाते हैं। इसलिए मंगलवार को दान करना भी शुभ माना जाता हैं। आप किसी भिखारी को पैसे या कपड़े दान कर सकते हैं। भिखारी के अलावा किसी ब्राह्मण को भी आप अपनी स्वेच्छानुसार कोई भी एक चीज दान कर सकते हैं।

* राम का नाम : जैसा कि आप सभी जानते हैं हनुमान जी राम भगवान के कितने बड़े भक्त थे। यही कारण हैं कि इस दिन हनुमान जी के अलावा भगवान राम का नाम लेना भी शुभ माना जाता हैं।

* हनुमान चालीसा का पाठ :
हर मंगलवार को हनुमान चालीसा का पाठ करने से हनुमान जी की कृपा द्रष्टि आप पर हमेशा बनी रहती हैं।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com