आपकी डूबती किस्मत का कारण बन सकते हैं पुराने कपड़े
By: Ankur Sat, 29 Feb 2020 08:02:58
किसी भी व्यक्ति के स्वभाव के बारे में जानने में उसके कपड़ों का बहुत बड़ा रोल होता हैं। हांलाकि कि किसी भी व्यक्ति के कपड़ों से आप व्यक्ति के चरित्र की पहचान नहीं कर सकते हैं। लोग खुद को आकर्षक दिखाने के लिए अच्छे कपडे पहनना पसंद करते है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि आपके कपड़ों से भी आपकी किस्मत जुड़ी हैं और कई कारणों की वजह से कपडे आपकी डूबती किस्मत का कारण बन सकते हैं। आइये जानते हैं इसके बारे में।
शनि के प्रभाव में हैं ये 5 राशियां, इन उपायों से बनाए अपना समय शुभ
Holi 2020 : 2 मार्च से लगेगा होलाष्टक, बचें इन मांगलिक कार्यों को करने से
- ज्यादा पुराने कपड़े पहनने से जीवन में खुशहाली की कमी रहती है। ये घर पर भी नाकारात्मक प्रभाव डालने का काम करता है।
- गंदे कपड़े पहनने से आर्थिक तंगी से गुजरना पड़ सकता है। ये किस्मत को खराब करने वाले भी साबित हो सकते है। ऐसे में इमसे बचने के लिए हमेशा साफ-सुथरे कपड़े पहने।
- अगर आप को किसी काम में सफलता या जॉब इंटरव्यू से पास होना है तो ऐसे में पीले रंग के कपड़े पहन कर जाना चाहिए। इस रंग के कपड़े ज्यादा पहनने से तरक्की के रास्ते खुलते है।
- अक्सर कुछ लोगों को हर बात पर चिंता करने की आदत होती है। ऐसे लोग हर चीज में नैगिटिविटी ढूंढते है। ऐसे लोगों को ज्यादा से ज्यादा पिंक और रेड कलर के कपड़े खरीदने और पहनने चाहिए। इससे उनकी नैगिटिव सोच में बदलाव आकर पॉजीटिविटी आएगी।
- फेंगशुई के मुताबिक कटे-फटे कपड़े कपड़े पहनने से घर में पैसों की कमी होती है। व्यक्ति को आर्थिक नुकसान भी हो सकता है।
- नए कपड़े खरीदने के लिए शुक्रवार का दिन बेस्ट माना जाता है। इस दिन कपड़े खरीदने से जीवन में खुशहाली, साकारात्मक ऊर्जा का संचार होगा। मगर गुरूवार के दिन कपड़े खरीदने से बचना चाहिए। नही तो ये अपना नैगेटिव असल डालते है।
- रात को सोने से पहले धुले और सफेद कपड़ों को बाहर खुला रखने की जगह अलमारी में संभाल कर रखें।
- जो कपड़े आप नहीं पहनते है उसे फैंकने की जगह किसी को दान करें।