बुधवार के दिन न करे ये 5 काम होती है यश की हानि
By: Megha Tue, 24 Oct 2017 6:26:41
बुधवार का दिन गणेशजी की पूजा के साथ साथ बुध देव की भी पूजा की जाती है। जैसे गणेशजी की पूजा करने का अपना ही विधान है वैसे बुध देव की पूजा का भी अपना ही विधान है। बुधवार के दिन बुध देव की पूजा अर्चना से प्रसन्न कर उनसे बुद्धि, बल,और वेतन मे वृद्धि की जा सकती है। जीवन में सफलता के लिए बुद्धि की बहुत जरूरत होती है। और बुध देव बुद्धि के प्रदायक है। पर फिर भी कुछ काम ऐसे होते है जो बुधवार के दिन नहीं करने चाहिए। जीवन को हरा भरा बनाये रखने के इन कामो से दुरी बनाके रखनी चाहिए। तो आइये जाने इन कामो को....
1. बुधवार के दिन पान का सेवन नहीं करना चाहिए।
2. नए जूते और कपड़े न तो खरीदने चाहिए और नही इन्हे पहनने चाहिए।
3. कन्या का अपमान न करे। और छोटी कन्या मिल जाए तो उसे उपहार के रूप कुछ भेंट करें या कुछ पैसे भी दे दे।
4. साली, बुआ, विवाहित बहन और बेटी को घर पर आने का निमंत्रण न दें।
5. किन्नर का मजाक न करें। मिल जाने पर उन्हें भी भेंट स्वरूप कुछ पैसे अथवा उपहार दें।