Chaitra Navratri Festival 2018- अनोखा काली माँ का मंदिर, आते है माँ को पसीने!
By: Priyanka Maheshwari Sat, 23 Sept 2017 1:46:41
कई बार आंखों के सामने कुछ ऐसा होता है, जिसे देखकर अपनी ही आंखों पर भरोसा नहीं होता। ऐसा ही कुछ लोगों के साथ तब हुआ जब एक मंदिर में A.C. बंद होते ही काली माता को पसीना आने लगा। ये कोई पहला मौका नहीं था बल्कि A.C. के बंद होते ही काली मां को बार बार पसीना आता है।
मध्यप्रदेश के जबलपुर शहर में लगभग 600 साल पहले काली मां की भव्य प्रतिमा को गोंडवाना साम्राज्य के दौरान स्थापित किया गया था। कहते हैं तब से ही माता की प्रतिमा को जरा सी भी गर्मी सहन नहीं होती और मूर्ति को पसीने आने लगते हैं। समय के साथ ही मंदिर में A.C लगवाए गए ताकि माता को गर्मी न लगे। इस वजह से मंदिर में हमेशा ए.सी चलती रहती है।
कभी कभी तकनीकी कारणों की वजह से A.C. नहीं चलता या फिर बिजली जाते ही मूर्ति से निकलते पसीने को साफ देखा जा सकता हैं। काली माता के पसीने निकलने के कारणों पर अनेक बार खोज भी की गई है लेकिन विज्ञान के पास भी इस सवाल का कोई जवाब नहीं है।