मिथुन 25 दिसंबर राशिफल: कामकाज में थोड़ी अड़चन बनी रहेंगी, स्वास्थ्य भी नरम रहेगा
By: Priyanka Maheshwari Wed, 25 Dec 2019 07:42:44
यात्रा कार्यक्रम टाल दें। मजबूरी हो तो संध्या के बाद यात्रा करें परन्तु उत्तर दिशाा में फिर भी नहीं करें। कामकाज में थोड़ी अड़चन रहेंगी और कोई अटके हुए काम निकालने के लिए विशेष व्यक्ति की सिफारिश की जरूरत पड़ेगी। आपको सफलता भी मिलेगी। नौकरी करते हैं तो बाधाओं के बीच में भी आपका प्रस्ताव मंजूर हो सकता है और कामकाज में आंशिक बदलाव आ सकता है। विरोधियों के षडय़ंत्र से सावधान रहें। कोई आर्थिक लाभ हुआ तो ऋण प्रबंध में ही प्रयोग में लेंगे। घर-परिवार में विवाद के छोटे मामलों को अभी उठाने की जरूरत नहीं है, अभी उन्हें बाद के लिए स्थगित कर दें। आज नए वाहन संबंधी कोई विचार मन में आ सकता है। अपनी व्यावसायिक नीति में थोड़ा सा आक्रामक होने की आवश्यकता है। आज स्वास्थ्य थोड़ा नरम रहेगा। संधिवात या पाचनतंत्र के विकार सताएंगे।