लकी चार्म : जो बदल सकतें है आपकी किस्मत, जाने आपकी राशी अनुसार

By: Ankur Fri, 29 Dec 2017 7:13:05

लकी चार्म : जो बदल सकतें है आपकी किस्मत, जाने आपकी राशी अनुसार

हर व्यक्ति के अपने जीवन से कुछ ख्वाहिश होती हैं। हर व्यक्ति चाहता है कि उसे उसके कार्यों में कभी भी कोई अड़चन ना आएं और उसे सर्वत्र सराहना मिले। प्रेम, परिवार, कैरियर, धन, भाग्य सभी क्षेत्रों में वह सफल रहे, तथा जीवन में सफलता प्राप्त हो। यह सब पाने के लिए व्यक्ति जी तोड़ मेहनत करता हैं। कभी-कभी इसको पाने में आपका लकी-चार्म भी आपका साथ दे देता हैं। हर व्यक्ति को ऐसा लगता हैं कि उसका लकी चार्म से ही उसके काम बन रहे हैं और ऐसा होता भी हैं। अब आप बॉलीवुड एक्टर सलमान खान को ही देख लीजिये आपने कभी उनको अपने लकी चार्म ब्रेसलेट के बिना देखा हैं। अगर आप अपना लकी चार्म नहीं जानते तो कोई बात नहीं। आज हम आपको बताने जा रहे हैं आपकी राशी के अनुसार अपने लकी चार्म के बारे में...

lucky charm according to your zodiac sign,jyotish,astrology ,राशि अनुसार जानें अपना लकी चार्म

* मेष :

मेष राशि वाले जातकों के लिए उसका लक्की चार्म चाभी है। आप चाहें तो इसे अपने पास रख सकते हैं या चाभीनुमा कोई चीज हमेश अपने पास रख सकते हैं। इसके अलावे टैटू भी बना सकते हैं।

lucky charm according to your zodiac sign,jyotish,astrology ,राशि अनुसार जानें अपना लकी चार्म

* वृष :

वृष राशि वाले लोग अगर सफ़ेद रंग कि कोड़ियो को हमेशा अपने पास रखें तो उनका भाग्य प्रबल होगा।

lucky charm according to your zodiac sign,jyotish,astrology ,राशि अनुसार जानें अपना लकी चार्म

* मिथुन :

मिथुन राशि वाले जातकों के लिए डाइस उसका लक्की चार्म होता है। यानि इस राशि के जातकों के लिए रुई का बना डाइस बेहद भाग्यशाली साबित होता है।

lucky charm according to your zodiac sign,jyotish,astrology ,राशि अनुसार जानें अपना लकी चार्म

* कर्क :

कर्क राशि वाले लोग चाँदी के चंद्रमा को हमेशा पाने पास में रखें।

lucky charm according to your zodiac sign,jyotish,astrology ,राशि अनुसार जानें अपना लकी चार्म

* सिंह :

इस राशि के जातकों के लिए जेम स्टोन यानि रत्न सबसे अच्छा साबित होता है। इस राशि के जातक के लिए लक्की चार्म यह जेम स्टोन ही होता है।

lucky charm according to your zodiac sign,jyotish,astrology ,राशि अनुसार जानें अपना लकी चार्म

* कन्या :

कन्या राशि वाले लोग गणेश जी का लॉकेट पहन या फिर लॉकेट हमेशा अपने पास में रखें।

lucky charm according to your zodiac sign,jyotish,astrology ,राशि अनुसार जानें अपना लकी चार्म

* तुला :

तुला राशि वाले जातकों के लिए त्रिकोण उसका असली लक्की चार्म होता है। इसलिए इस राशि के जातकों को त्रिकोणनुमा बना कोई भी चार्म अपने पास रखना लक्की साबित होता है।

lucky charm according to your zodiac sign,jyotish,astrology ,राशि अनुसार जानें अपना लकी चार्म

* वृश्चिक :

वृश्चिक राशि वाले लोग हाथी के दाँत से बनी कोई भी वास्तु या फिर लॉकेट पहने या अपने पास में रखें।

lucky charm according to your zodiac sign,jyotish,astrology ,राशि अनुसार जानें अपना लकी चार्म

* धनु :

धनु राशि के जातकों के लिए फॉक्स रैबिट यानि फर वाले खरगोश का खिलौना लकी चार्म साबित हो सकता है।

lucky charm according to your zodiac sign,jyotish,astrology ,राशि अनुसार जानें अपना लकी चार्म

* मकर :

मकर राशि वाले जातक अपने लकी चार्म के रूप में फिरोज रत्न को लॉकेट में पहनें।

lucky charm according to your zodiac sign,jyotish,astrology ,राशि अनुसार जानें अपना लकी चार्म

* कुंभ :

कुंभ राशि के जातकों के लिए मोर पंख से बनी कोई भी वस्तु अपने पास रखना अच्छा साबित होता है।

lucky charm according to your zodiac sign,jyotish,astrology ,राशि अनुसार जानें अपना लकी चार्म

* मीन :

मीन राशि वाले जातक लकी चार्म के रूप में सोने के चैन या फिर अंगूठी हमेशा पहनें।

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com