सिंह राशिफल 25 फरवरी: थोड़ी सी मेहनत से आज काम बनने लगेगा
By: Priyanka Maheshwari Tue, 25 Feb 2020 07:56:09
थोड़ी सी मेहनत से आज बड़ी कामयाबी मिल सकती है। आपका हर प्रयास कामयाबी में बदल जाएगा और थोड़ी सी मेहनत से काम बनने लगेगा। नौकरी या व्यवसाय में आपकी प्रतिष्ठा बढ़ेगी। जिस काम को करेंगे, उसी में पूछ हो जाएगी। आज कोई नया उत्तरदायित्व मिल सकता है या रचनात्मक कार्य करने को मिल सकता है। चन्द्रमा चूंकि इतने अनुकूल नहीं हैं, इसलिए नई शुरुआत को बाद के लिए स्थगित कर दें, पुराने चलते हुए काम को आज ही कर सकते हैं। बाहर की यात्रा भी स्थगित कर देना बेहतर है। साझेदारी के मामलों में थोड़ा बहुत तनाव हो सकता है या घर में भी थोड़ी बहुत कलह का वातावरण हो सकता है। आर्थिक दृष्टि से दिन अच्छा जाएगा परन्तु मानसिक तनाव बना रहेगा। पिता के लिए भी आज का दिन शुभ है।
नीम का पेड़ लाएगा जीवन में खुशियां, जानें कैसे
शादी के बाद उज्ज्वल होती हैं इन लोगों की किस्मत, जानें हाथ की रेखाओं से
घर में क्लेश करता है जीवन को बर्बाद, जानें इसके निवारण उपाय