उंगलियों की बनावट बताएगी आपका स्वभाव, जानें कैसे लगे पता

By: Ankur Mon, 21 Oct 2019 07:27:58

उंगलियों की बनावट बताएगी आपका स्वभाव, जानें कैसे लगे पता

समुद्रशास्त्र ज्योतिष की ऐसी विद्या हैं जिसकी मदद से व्यक्ति की शारीरिक संरचना से उसके स्वभाव और भविष्य के बारे में जाना जा सकता हैं। आज हम आपको इस कड़ी में व्यक्ति की हथेली, उंगलियों की बनावट से व्यक्ति के स्वभाव और भविष्य के बारे में बताने जा रहे हैं। जी हां, उंगलियों की बनावट से आप किसी भी व्यक्ति के स्वभाव के बारे में पता लगा सकते हैं। तो आइये जानें कैसे लगाए इसका पता।

astrology tips,astrology tips in hindi,nature and future by fingers,palmistry ,ज्योतिष टिप्स, ज्योतिष टिप्स हिंदी में, उँगलियों से स्वभाव, हस्तरेखा ज्ञान

- जिन व्यक्तियों की अनामिका उंगली सीधी और लंबी होती है वो काफी धनी और भाग्यशाली होते हैं।

- तर्जनी अंगुली का झुकाव अगर अंगूठे की ओर है तो ऐसे व्यक्ति बड़े ही सौम्य स्वभाव के होते हैं।

- तर्जनी अंगुली का झुकाव मध्यमा अंगुली की और है तो ऐसे व्यक्ति खुले मिजाज के होते है।

- अगर आपकी सभी उंगलियां एक समान नहीं है तो इसका मतलब आपका जीवन काफी संतुलित है।

- जिन व्यक्तियों की सभी उंगलियां एक दूसरे की ओर झुकी हुई होती है तो ऐसे व्यक्ति लचीले स्वभाव के होते हैं।

- अगर सभी उंगलियों का झुकाव मध्यम की तरफ होती है तो ऐसे व्यक्ति काफी गुणवान होते हैं।

- मध्यमा उंगली का झुकाव अगर तर्जनी अंगुली की ओर है तो ऐसे व्यक्ति का स्वभाव बड़ा ही गंभीर होता है। ऐसे व्यक्ति काम बहुत ही सोच विचार कर करते है।

- छोटी उंगली का झुकाव अगर अनामिका उंगली की ओर होता है तो व्यक्ति स्वार्थी किस्म के होते है।

- छोटी उंगली का झुकाव हथेली के बाहर की ओर है तो ऐसे लोग बड़े लापरवाह होते हैं।

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com