काला जादू के असर को दूर करने के लिए करें ये आसान टोटके
By: Megha Thu, 31 Aug 2017 12:36:38
काला जादू यानि की ब्लैक मैजिक जो अगर किसी पर कर दिया जाये तो व्यक्ति की स्थिति बहुत से भी ज्यादा बुरी हो जाती है। दिन होते हुए भी उसे हर जगह पर अँधेरा नजर आता है और कभी कभी तो इसकी वजह से व्यक्ति की म्रत्यु तक हो जाती है। किसी के घर की खुशियो को मिटाने के लिए लोग काले जादू का सहारा लेते है जिनसे उनके घर की खुशिया दूर हो जाती है और साथ ही घर की स्थिति बद्दतर हो जाती है। आज हम आपको काले जादू हो जाने पर इससे बचने के उपाय बतायेंगे। तो आइये जानते है इस बारे में...
# काले जादू को दूर करने के लिए घर के मन्दिर में काली माता को रखे और उन्हें हरे निम्बू की माला पहनाये और साथ ही पूजा करे और इसके अलावा सिंदूर को उनके माथे पर लगा, उनकी कृपा से काली नजर का असर उतर जायेगा।
# व्यापार में परेशानी हो रही है एक निम्बू को ले और इसे लेकर पूरी दुकान के चक्कर लगा ले और बाद में इसे काट ले और ध्यान दे की कटते समय इसका रंग लाल है या नही लाल है तो नजर का असर अभी है और नही हो तो इसका मतलब की नजर हट गयी है।
# जब किसी व्यक्ति पर काली नजर असर दिखे तो निम्बू के लोंग और काली मिर्च ले और उस व्यक्ति के ऊपर से 11 बार वार कर बीच चोराहे में डाल दे और पीछे मुड़कर न देखे।
# काली नजर को उतरने के लिए हनुमान चालीसा का पाठ करे और अपने तकिये के निचे भी रखे ऐसा करने से काली नजर का असर खत्म हो जायेगा।
# काली नजर का असर खत्म करने के लिए एक गिलास में पानी ले और उसमे लाल मिर्च नमक और राइ का डाल ले और बाद में नजर लगी हो उस व्यक्ति के सिर पर 21 बार वार ले और बाद में बीच चोराहे पर उस पानी को ढोल दे,ऐसा करने से काली नजर का असर खत्म हो जायेगा।