शुक्रवार के दिन करे ये काम लक्ष्मी जी होंगी खुश, कृपा बरसेगी
By: Megha Thu, 27 July 2017 7:47:17
शुक्रवार के दिन माता लक्ष्मी को प्रसन्न करना बहुत ही सरल है। जब ये खुश हो जाती है तो धन की कमी नहीं हो पाती है। वैसे तो इनकी कृपा सब पर बनी रहती है लेकिन जब कोई इनकी आराधना पूरी विधि विधान से करता है तो उसके पास कभी भी धन की कमी हो पाना मुश्किल होता है। तो आइये जानते है शुक्रवार के दिन लक्ष्मी को प्रसन्न करने के बारे में...
# मां लक्ष्मी स्वयं की आराधना से इतना प्रसन्न नहीं होती जितना कि भगवान विष्णु की सेवा-अर्चना से। अतः जल्दी करोड़पति होने की इच्छा रखने वाले लोगों को शुक्रवार के दिन दक्षिणावर्ती शंख में जल भरकर भगवान विष्णु का अभिषेक करना चाहिए। इससे जल्दी ही सौभाग्य की प्राप्ति होती है।
# शुक्रवार के दिन पीले कपड़े में पांच पीली कौड़ी तथा थोड़ी केसर, एक चांदी के सिक्के के साथ बांधकर अपनी तिजोरी में रखनी चाहिए। इससे कुछ ही दिनों में घर में धन आना शुरु हो जाता है और पुराने कर्जे भी समाप्त हो जाते हैं।
# इस दिन गरीबों को सफेद वस्तु या खाद्यपदार्थों का दान करना चाहिए। यदि किसी अपाहिज भिखारी या गाय को भोजन करवा सकें वो सबसे अधिक शुभ रहेगा और आप जल्दी ही मालामाल हो जाएंगे।
# शुक्रवार को श्रीयंत्र को गाय के दूध से अभिषेक करें तथा अभिषेक किए हुए जल का पूरे घर में छिड़काव करें। इसके पश्चात श्रीयंत्र को कमलगट्टे के साथ अपने तिजोरी में रख दें। जल्दी ही घर में धन आने लगेगा।
# इस दिन मां लक्ष्मी की भगवान विष्णु के साथ युगल रूप में पूजा करें तथा पूजा के पश्चात छोटे बच्चों अथवा गरीब भिखारियों को भोजन दान करें। इससे जल्दी ही मालामाल होने के योग बनते हैं।
# शुक्रवार को 3 कुंवारी कन्याओं को घर बुलाकर खीर खिलाएं तथा उन्हें दक्षिणा तथा पीला वस्त्र देकर विदा करें। इससे मां की कृपा अत्यन्त जल्दी प्राप्त होती है।