आपका डॉग कर सकता है इन 5 बातो की भविष्यवाणी

By: Kratika Tue, 12 Sept 2017 08:15:53

आपका डॉग कर सकता है इन 5 बातो की भविष्यवाणी

इस बात में कोई दो राय नहीं है कि कुत्ते बहुत समझदार प्राणी है। अपनी समझदारी के साथ ये कुछ बातें भविष्य की भी बता सकता है। आपको लग रह है कि आपका डॉग कई दिनों से अजीब हरकते कर रहा है तो समझ लीजिये कुछ तो गड़बड़ है।

जानिए, आपको ये बातें जानकर होगा आश्चर्य :

even dogs can sense future,dogs,future perdition,future predictions,dogs senses,astrology. dogs fact

मौसम

डॉग्स को मोसम की जानकारी पहले ही मिल जाती है, जो लोग डॉग रखते है उनको ये बात पता होगी। इसके पीछे सामान्य सा विज्ञान है कि कुत्तों को वायुदाब में उतार चढ़ाव का बहुत पहले ही आभास हो जाता है।

इसके आलावा कुत्ते ध्वनि को भी बहुत जल्दी महसूस कर लेते है। इस कारण तूफ़ान आदि का पहले ही आभास कर लेते है।

भूकम्प

even dogs can sense future,dogs,future perdition,future predictions,dogs senses,astrology. dogs fact

भूकम्प

लोगो ने कई बार बताया है की उनके डॉग्स भूकंप से पहले अज़ीब सी हरकतें करने लगते है। हालाँकि विज्ञानं इस बात का कोई ठोस सबूत नहीं दे पाया है।

even dogs can sense future,dogs,future perdition,future predictions,dogs senses,astrology. dogs fact

भयंकर रोग

साइंस इस बात को प्रमाणित करता है कि बीमार लोगो में खास तरीके का केमिकल रिलीज़ होता है जिसको डॉग्स महसूस कर सकते है। कई घटनाओ से ये भी सामने आया है के ये कैंसर जैसी गम्भीर बीमारियो को भी महसूस कर सकता है।

even dogs can sense future,dogs,future perdition,future predictions,dogs senses,astrology. dogs fact

प्रेगनेंसी

कुछ रिसर्च में ये भी सामने आया है कि डॉग्स प्रेगनेंसी को भी महसूस कर सकते है। हालाँकि इस बात का कोई प्रामाणिक सबूत नहीं है पर कई लोग ऐसा मन सकते है।

even dogs can sense future,dogs,future perdition,future predictions,dogs senses,astrology. dogs fact

खतरा

डॉग्स बहुत संवेदनशील होते हैं। डॉग रखने वाले जानते है की कई बार जब उन पर खतरा आया तो उनके पालतू का व्यवहार अजीब हो गया था।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com