नवरात्रि में इन कामो को करने से बचे

By: Sandeep Gupta Wed, 20 Sept 2017 12:58:32

नवरात्रि में इन कामो को करने से बचे

नवरात्रि पर देवी पूजन और नौ दिन के व्रत का बहुत महत्व है। इन नौ दिनों में व्रत रखने वालों के लिए कुछ नियम होते हैं। ऐसे में हम आपको ऐसे ही कुछ बातों के बारे में बताने जा रहे हैं जिसे आपको व्रत के दौरान भूलकर भी नहीं करना चाहिए या यूं कहे कि नवरात्रि के व्रत में इन बातों का खास ख्याल रखना चाहिए।

# नवरात्रि के दौरान उपवास करने वाले व्यक्ति को दाढ़ी-मूछ व बाल नहीं कटवाने चाहिए।

# घर में सात्विक भोजन बनना चाहिए। लहसून-प्याज, नॉनवेज से बचना चाहिए।

# अगर आप नवरात्रि में कलश स्थापना कर रहे हैं, माता की चौकी का आयोजन कर रहे हैं या अखंड ज्योति जला रहे हैं तो इन दिनों घर खाली छोड़कर नहीं जाएं।

do not do these work in navratri,navratri me na karein yeh kaam,navratri tips in hindi

# महिलाओं को मासिक धर्म के दौरान पूजन नहीं करना चाहिए।

# नवरात्री का व्रत करने वालों को पूजा के दौरान बेल्ट, चप्पल-जूते या फिर चमड़े की बनी चीजें नहीं पहननी चाहिए।

# व्रत रखने वालों को नौ दिन तक नींबू नहीं काटना चाहिए।

# व्रत में नौ दिनों तक खाने में अनाज और नमक का सेवन नहीं करना चाहिए। खाने में कुट्टू का आटा, समारी के चावल, सिंघाड़े का आटा, साबूदाना, सेंधा नमक, फल, आलू, मेवे, मूंगफली खा सकते हैं।

# विष्णु पुराण के अनुसार नवरात्रि व्रत के समय दिन में नहीं सोना चाहिए।

# व्रती को नौ दिनों तक नाखून नहीं काटने चाहिए।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com