बुधवार के दिन नहीं करने चाहिए ये कार्य
By: Kratika Wed, 18 Apr 2018 3:07:36
बुधवार का दिन अर्थात गणपति बप्पा का दिन। जो कि जीवन में खुशहाली और उल्लास लेकर आता हैं। बुधवार के दिन ही बुद्धि के देवता बुद्ध देव की भी पूजा की जाती है। ताकि वे हमें बुद्धि प्रदान करें। या यूँ कहें कि बुधवार का दिन श्री गणेश और बुद्ध देव को प्रसन्न करने का दिन हैं तो अनुचित नहीं होगा। लेकिन बुधवार के दिन किये गए कुछ अनुचित काम बुद्ध देव को आपसे रूष्ट कर सकते हैं। आज हम आपको वो ही काम बताने जा रहे हैं जिन्हें बुधवार के दिन करने से बचना चाहिए। तो आइये जानते हैं उन कामों के बारे में।
* पान नहीं खाना चाहिए।
* दूध को जलाने का काम नहीं करना चाहिए जैसे गजरेला, खीर, रबड़ी आदि बनाने का काम नहीं करना चाहिए।
* नए जूते और कपड़े न तो खरीदने चाहिए और न ही पहनने चाहिए।
* कन्या का अपमान नहीं करना चाहिए। छोटी कंजक मिल जाए तो उसे उपहार स्वरूप कुछ भेंट करें या कुछ पैसे भी दे सकते हैं।
* किन्नर का मजाक न करें। उन्हें भी भेंट स्वरूप कुछ पैसे अथवा उपहार दें।
* टूथ पेस्ट, टूथ ब्रश और कोई भी बालों से संबंधित चीजों का क्रय-विक्रय न करें।
* पुरूषों को ससुराल नहीं जाना चाहिए।
* साली, बुआ, विवाहित बहन और बेटी को घर पर निमंत्रण न दें।