Diwali 2019: दिवाली की रात जरूर करें ये उपाय, सालभर नहीं होगी धन की कमी

By: Ankur Fri, 18 Oct 2019 08:24:07

Diwali 2019: दिवाली की रात जरूर करें ये उपाय, सालभर नहीं होगी धन की कमी

दिवाली का त्यौंहार आने को हैं और सभी मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने में लगे हुए हैं ताकि जीवन में कभी भी पैसों की कमी ना हो। ऐसे में मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए शास्त्रों में कई उपाय बताए गए हैं उन्हें अपनाने की जरूरत होती है। आज हम आपको दिवाली की रात किए जाने वाले उन्हीं उपायों की जानकारी देने जा रहे हैं जिन्हें करने से मां लक्ष्मी प्रसन होगी और आपको पूरे साल धन की कमी नहीं होगी। तो आइये जानते हैं इन उपायों के बारे में।

astrology tips,astrology tips in hindi,diwali 2019,diwali special,diwali remedies,diwali night measures,laxmi upay ,ज्योतिष टिप्स, ज्योतिष टिप्स हिंदी में, दिवाली 2019, दिवाली स्पेशल, दिवाली उपाय , लक्ष्मी माता के उपाय

- दिवाली वाले दिन लक्ष्मी पूजन के बाद घर के सभी कमरों में शंख और घंटी बजाना चाहिए। इससे घर की सारी निगेटिविटी दूर हो जाएगी।

- दीपावली पर तेल का दीपक जलाएं और दीपक में एक लौंग डालकर हनुमानजी की आरती करें।

- दिवाली वाले दिन शिवलिंग पर अक्षत यानी चावल चढ़ाएं। ध्यान रहें सभी चावल पूर्ण होने चाहिए। खंडित चावल न हो। ये काम मंदिर में ही करें।

- दिवाली पर महालक्ष्मी के पूजन में पीली कौड़ियां रखें। इससे धन संबंधी सभी परेशानी दूर होगी।

- लक्ष्मी पूजन में हल्दी की गांठ जरूरी रखें और पूजा के बाद इसे अपने तिजोरी में रखें।

- दीपावली के दिन झाड़ू अवश्य खरीदना चाहिए। पूरे घर की सफाई नई झाड़ू से करें। जब झाड़ू का काम न हो तो उसे छिपाकर रखें।

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com