जीवन को सुख और वैभव से भर देते हैं लोंग के ये टोटके

By: Kratika Sat, 21 Apr 2018 12:38:17

जीवन को सुख और वैभव से भर देते हैं लोंग के ये टोटके

भारतीय रसोई में काम आने वाला लौंग अपनी महक और खाने का टेस्ट बदलने के लिए जाना जाता हैं। कुंग मसलों के साथ स्वास्थ्य रूप से भी बहुत उपयोगी हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं की जितना महत्व लौंग का रसोई में हैं। उसी तरह से आध्यात्मिक रूप से भी इसका बड़ा महत्व हैं। जी हाँ, ज्योतिषशास्त्र के मुताबिक लौंग के ऐसे कई टोटके हैं जो व्यक्ति के जीवन को सुख और वैभव से भर देते हैं। आज हम आपको लौंग के कुछ ऐसे ही टोटकों के बारे में बताने जा रहे हैं जो दैनिक जीवन में बड़े फायदेमंद हैं। तो आइये जानते हैं लौंग उन टोटकों के बारे में।

cloves astrology,astrology,astrology tips,long ke totke ,लोंग के टोटके

* असफलता से छुटकारा : असफलता से पीछा छुटाने के लिए एक नींबू और 4 लौंग लेकर हनुमान मंदिर जाएं। हनुमानजी की प्रतिमा के सामने बैठकर नींबू के ऊपर चारों लौंग लगा दें। हनुमान चालीसा का पाठ करने के बाद हनुमानजी से सफलता दिलवाने की प्रार्थना करें। लौंग लगे नींबू को जेब में रख लें। सफलता आपके कदम चूमेगी।

* धनलाभ के लिए : हनुमान पूजा के दौरान सरसो का तेल लेकर दीये में डालें और उसमें दो लौंग डाल लें। इस दीये से हनुमानजी की पूरे मन से पूजा करें। ऐसा करने से धन लाभ होगा।

* शान्ति के लिए : अशांत मन स्वास्थ्य के साथ -साथ बाकी चीज़ों में भी रुकावट बनता है। लौंग के प्रयोग से आप असंत मन को शांत कर सकते हो। एक फूल वाली लौंग और एक कपूर की टिक्की को साथ में जला दें। जली हुई लौंग को मुँह में रखकर कृष्ण भगवान का ध्यान करते हुए इस मंत्र का जाप करें। ऐसा करने से असंत मन शांत हो जाता है और पूर्णतः शान्ति मिलती है।

* प्रेम में बाँधने के लिए : किसी को अपने प्रेम में बाँधने के लिए शुक्ल पक्ष के रविवार के दिन 4 लौंग लें। लौंग को अपने पसीने में डुबोकर इन लौंग को पीस कर चूर्ण बना लें। जिस किसी व्यक्ति विशेष को आप प्रेम में बांधना चाहते हैं उस चूर्ण को किसी भी तरह जैसे चाय में या फिर दूध में मिलाकर पिला दें। ऐसा करने से सफलता हासिल होगी।

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com