इस पौधे से आएगा आपका रुका हुआ धन

By: Sandeep Gupta Tue, 12 Sept 2017 08:21:59

इस पौधे से आएगा आपका रुका हुआ धन

चीनी ज्योतिषी शास्त्र का प्रचलन अब धीरे धीरे भारत में भी हो रहा है। फेंगशुई जो की चीनी ज्योतिष शास्त्र है , कई ऐसे रहस्य और बातें बताई गई हैं जिनके उपायों को करने से भाग्योदय हो सकता है। चीन का फेनग्शुई शास्त्र भी भारत के वास्तु शास्त्र के तरह सकारात्मक ऊर्जा को खेंचने के सिद्धान्त पर कार्य करता है। घर में कुछ विशेष चीज़ें स्थापित करने से वो सकरात्मक ऊर्जा आपके भाग्य को बदल देती है।

कौनसा पौधा है धन वृद्धि के लिए ?

इस फेंगशुई शास्त्र में एक विशेष प्रकार के पौधे के बारे में बताया गया है। इस पौधे का नाम `क्रासूला ` है जिसको रख देने मात्र से ही धन आकर्षित हो जाता है। चौड़ी पत्तियोंदार ये पौधा छूने पर मखमली सा लगता है।

इस पौधे की एक विशेषता और है की इसे अधिक देखभाल की आवश्यकता भी नहीं होती। अगर आप 2 -3 दिन में भी पानी डाल रहें हैं और छाँव में लगा रखें हैं तब भी ये पौधा वृद्धि करेगा। थोड़े दिन में ही यह पौधा अपना असर दिखाने लगता है और परिवार में सुख समृद्धि एवं तरक्की लाता है।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com