मन की शांति के अलावा हनुमान चालीसा पढ़ने के है कई और फायदे, जाने

By: Sandeep Gupta Wed, 06 Sept 2017 7:44:06

मन की शांति के अलावा हनुमान चालीसा पढ़ने के है कई और फायदे, जाने

ऐसी मान्यता है कि, कलयुग में एक मात्र हनुमान जी ही एक ऐसे देवता हैं जो जीवित है। यह अपने भक्तों और आराधकों पर सदैव कृपालु रहते हैं और उनकी हर इच्छा पूरी करते हैं। कहा जाता है जब भी आप को किसी चीज का डर लगें, हनुमान जी को याद करें, वे सभी संकट को हरते हैं, इसलिए उन्हें संकटमोचक कहा जाता है और हनुमान जी को याद करने का सबसे अच्छा तरीका है, हनुमान चालीसा। इसे पढ़ने से हमारे मन को शांति मिलती है। मन की शांति के अलावा भी हमें इसे पढ़ने से कई फायदे होते है आइये जानकरी लेते है कि इसे पढ़ने से हमें क्या - क्या फायदे होते है।

# इससे बुरी आत्माओं का नाश होता है, मन का डर और डरावने विचार खत्म हो जाते है।

# हनुमान जी अत्यंत बलशाली थे और वह किसी से नहीं डरते थे। हनुमान जी को भगवान माना जाता है और वे हर बुरी आत्माओं का नाश कर के लोगों को उससे मुक्ती दिलाते हैं। जिन लोगों को रात मे डर लगता है या फिर डरावने विचार मन में आते रहते हैं, उन्हें रोज हनुमान चालीसा का पाठ करना चाहिये।

benefits of daily reading of hanuman chalisa,hanuman chalisa,hanuman chaisa padhne ke fayde ,हनुमान चालीसा पढने के फायदे

# घर में या मिया बीवी में कोई अनबन चल रही हो और दूर न होकर बात बढती जा रही हो तो हनुमान जी की कृपा से सब काबू में आ जाता है। बस विधि पूर्वक हनुमान चालीसा का पाठ कीजिये।

# हनुमान चालीसा पढ़ कर आप शनि देव को खुश कर सकते हैं और साढे साती का प्रभाव कम करने में सफल हो सकते हैं।

# हम कभी ना कभी जान बूझ कर या फिर अनजाने में ही गल्तियां कर बैठते हैं। लेकिन आप उसकी माफी हनुमान चालीसा पढ़ कर मांग सकते हैं। रात के समय हनुमान चालीसा को 8 बार पढ़ने से आप सभी प्रकार के पाप से मुक्त हो सकते हैं।

# मुख्यत हनुमान चालीसा बिलकूल सुरक्षित और शक्तिशाली है। इसके पाठ के पूरे फायदे हम नहीं गिन सकते, बस ये ध्यान रखे की अगर आप इसका पाठ प्रतिदिन करते है तो जीवन की कोई भी समस्या आपको परेशान नहीं कर सकती है।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com