मंगलवार को शेविंग करना बनाता है असमय मृत्यु योग, जाने और कौन-कौन से काम इस दिन नहीं करने चाहिए

By: Priyanka Maheshwari Tue, 18 July 2017 08:27:32

मंगलवार को शेविंग करना बनाता है असमय मृत्यु योग, जाने और कौन-कौन से काम इस दिन नहीं करने चाहिए

ज्योतिष में मंगल को मंगलवार का कारक ग्रह माना गया है। इस दिन कुछ विशेष काम करना अपशकुन माना गया है। जो लोग मंगलवार को ये काम करते हैं, उन्हें मंगल के दोषों का भी सामना करना पड़ता है। आइये जानतें है की मंगलवार को कौन कौन से काम नहीं करने चाहिए

# मंगलवार के दिन उड़द दाल का सेवन नहीं करना चाहिए. मंगलवार के दिन उड़द की दाल का सेवन आपकी सेहत के लिए हानिकारक हो सकता है।

# कभी भी गलती से मंगलवार को नाख़ून ना काटें। मंगलवार को नाख़ून काटना अशुभ माना जाता है, इससे धन की हानि होने का खतरा है।

# मंगलवार के दिन जमीन नहीं खोदनी चाहिए, न ही जमीन से सम्भंदित कोई कार्य करना चाहिए जैसे खरीदना या बेचना। मंगलवार के द‌िन घ्‍ार की नींव रख्‍ाना भी श्‍ाुभ्‍ा नहीं माना गया है।

astrology,mythology

# मंगलवार के दिन कभी भी शेविंग नहीं करनी चाहिए, इससे मंगल दोष लगता है और असमय मृत्यु होने का योग बनता है।

# मंगलवार के दिन किसी भी प्रकार का मांसाहार घर में न पकाये, न ही इसका सेवन करें।

# क़र्ज़ का लेन देन न करें, अगर आप मंगलवार को किसी को धन उधार देतें हो तो उस धन का वापिस आना मुश्किल हो जाता है उसी तरह अगर आप इस दिन किसी से धन उधार लेते हो तो उसका भुगतान आसानी से नहीं हो पाता है।

# धार वाला अथवा नुकीला सामान न खरीदें जैसे चाकू, कैंची आदि।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com