बुरी नज़र से बचाता है चुटकी भर नमक का यह टोटका

By: Kratika Fri, 15 Sept 2017 4:02:54

बुरी नज़र से बचाता है चुटकी भर नमक का यह टोटका

नमक की हमारी जिंदगी में बहुत बड़ी उपयोगिता है. यह सिर्फ खाने के ही काम नहीं आता बल्कि इसके इस्तेमाल से घर में शाति और सुख-समृद्धि का वास होता है. वास्तु - शास्त्र के अनुसार नमक में गजब की शक्ति होती है जो न सिर्फ आपके घर को सकारात्मक उर्जा से भर देती है बल्कि आपके घर में सुख समृद्धिन भी बढ़ाने का काम करती है. तो आइए ऐस ही कुछ छोटी-छोटी बातें जानते हैं जो हमारे लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकती हैं.

astrology tricks,astro tricks about salt,astro tips,astrology tips,astro tips in hindi

# यदि आपके घर में आये दिन कोई ना कोई बीमार रहता है या घर में झगडे होते हैं, तो आप खड़े नमक वाले पानी से घर में पोंछा लगायें. सिर्फ पोंछे वाले पानी में अगर आप एक चुटकी काला नमक डाल देते हैं, तो कुछ ही दिनों में आप इसका असर देखेंगे. अगर रोज संभव नहीं हो पा रहा तो सिर्फ मंगलवार को भी ये काम कर सकते हैं.

# यदि आपको कोई व्यक्ति पसंद नहीं है तो उसका नमक न खाएं. उसका मीठा खा सकते हैं. किसी पापी पुरुष के यहां का नमक तो कदापी न खाएं अन्यथा आपका जीवन भी उसी के सामन होने लगेगा.

# जिनसे घर में सुख समृद्धिन और स्वास्थ्य प्रभावित होता है. शीशे के बर्तन में नमक भरकर घर के किसी कोने में रखने से घर में सकारात्मक उर्जा का संचार होता है. राहु, केतु की दशा चल रही हो या जब मन में बुरे-बुरे विचार या डर पैदा हो रहे हों तब यह प्रयोग बहुत लाभ देता है.

# लाख कोशिश करने पर भी अगर आपका मन बेचैन रहता है, घर या बाहर मन नहीं लगता तो ऐसे में नहाते वक्त पानी में एक चुटकी नमक मिला लें, और उस पानी स नहा लें. वास्तु विशेषज्ञों की मानें तो ऐसा करने पर मानसिक-शांति बनी रहती है. मन बेचैन नहीं रहेगा और आप तरो-ताज़ा महसूस करेंगे। शरीर में स्फूर्ति आएगी और आलस से भी छुटकारा मिलेगा.

# बच्चे बीमार हो जाएं तो पूरा घर परेशान हो जाता है. अपनी इस खुशी को हमेशा बनाए रखने के लिए हफ्ते में एक दिन पानी में चुटकी भर नमक मिलाकर बच्चों को नहलाएं तो नजर दोष से बच्चे बचे रहेंगे और स्वास्थ्य संबंधी परेशानी भी कम होगी.

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com