भूत बाधा निवारण के 8 टोटके

By: Kratika Fri, 28 July 2017 7:08:01

भूत बाधा निवारण के 8 टोटके

भूतप्रेत आत्मा सब आपके अंदर का भूत है मतलब आपका वहम है जिसे भागने के कुछ उपाय, तरीके टोटके नीचे दिए गये हैं। आपको कुछ मंत्र और उपाय हम बता रहे हैं जो की बाबा या ज्ञानी लोग आपसे करने को कहते हैं| ये मंत्र कुल मिलकर आप में कॉन्फिडेन्स बढ़ांगे और आपके डर को कम करेंगे|

# अपने घर के बाहर काले घोड़े की नाल लगवायें| कहते हैं की इससे भूत प्रेत आपके घर के आस पास भटक भी नही पायेंगे|

# ॐ का लोकेट या रुद्राक्ष गले मे धारण करने से भी फ़ायदा होता है| कहते हैं की घर के बाहर के मुख्य द्वार पर त्रिशूल लगाने से भी लाभ होता है|

# सर पर चंदन या विभूति का तिलक लगाने से और हाथ पर मौलि बाँधने से भी भूत प्रेत और बुरी आत्मा से बचने मे मदद मिलती है|

# भूतों से बचने का एक टोटका ये भी है की रात को किसी पवित्र स्थान पर लौंग और कपूर को जलाने से भी बुरी आत्मा की समसया से मुक्ति मिलती है|

# बुरी आत्मा और भूत प्रेत से बचने के लिए आप हनुमान चालीसा रोजाना पढ़ें साथ ही हनुमान मंत्रो का जाप भी करें| साथ ही हर मंगलवार और शनिवार को बजरंग बाण का पाठ करें|

# ऐसा कहा जाता है की दीपावली के दिन दिये से बनाया गया काजल लगाने से आपको नजर और भूत प्रेत की समस्याओं से मुक्ति मिलती है।

# गणेश जी के मंदिर मे एक सुपारी रोज अर्पण करें साथ ही रोजाना एक कटोरी चावल ग़रीबो को दान करें| ऐसा रोजाना एक साल तक करने से भूत,पिशाच और बुरी बालाओ का निवारण होगा|

# घर को भूत प्रेत से मुक्त रखने के लिए अशोका पेड़ के 7 पत्ते मंदिर मे पूजा करने के बाद अपने घर के किसी पवित्र स्थान पर रखिए| जब पत्ते दुख जायें तो उन्हे पीपल के पेड़ के नीचे रख दीजिए| कहते हैं ऐसा करने से नज़र दोष और प्रेत बाधा का निवारण होता है|

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com