फूल के टोटके : कुवांरे अगर करेंगे नीले रंग के फूल से यह टोटका तो जल्द होगी शादी !

By: Ankur Mundra Wed, 11 Oct 2017 2:06:51

फूल के टोटके : कुवांरे अगर करेंगे नीले रंग के फूल से यह टोटका तो जल्द होगी शादी !

फूल वातावरण को खुशनुमा बनाते हैं। घर में फूल रखने से जहां साकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है वहीं इनकी सुगंध से तन-मन शांत होता है। फूलों में बहुत सी प्रजातियां पाई जाती हैं और इनके रंग भी अलग-अलग होते हैं। फूल सिर्फ घर को सजाने के लिए ही नहीं बल्कि पूजा में भी इनका प्रयोग किया जाता है। भिन्न-भिन्न रंगों के फूल अलग-अलग देवताओं को अर्पित किए जाते हैं। इन फूलों से जुड़े कई टोटके भी हैं जो कि हमारे जीवन पर कई प्रभाव दाल सकते हैं। आइये जानते हैं उन टोटकों के बारे में।

# कुंडली में शुक्र ग्रह आठवें भाव में होना अशुभ माना जाता है। अशुभता के प्रभाव को कम करने के लिए किसी से दान न लेकर तांबे का सिक्का या नीले फूल 43 दिन गंदे नाले में फेंके।

# कुंवारों के विवाह में बाधाएं आ रही हैं तो विरान स्थान में जाकर लकड़ी से भूमि खोदकर नीले रंग का फूल दबा दें। यदि शनि दोष के कारण रुकावट आ रही हो तो शनिवार वाले दिन जमीन की खुदाई करके काला सुरमा दबा दें।

# कौए और उल्लू की विष्ठा को एक साथ मिलाकर गुलाब जल में घोटें तथा उसका तिलक माथे पर लगाएं। अब जिस स्त्री के सम्मुख जाएगा, वह सम्मोहित होकर जान तक न्योछावर करने को उतावली हो जाएगी।

flowers,hindi totke

# जिसके घर बरकत नहीं होती है उन्हें मंगलवार के दिन लाल चंदन, लाल गुलाब और रोली लेकर एक लाल कपड़े में रख लें। इन्हें आप एक हफ्ते तक अपने घर के मंदिर में रख दें। इसके बाद आप गणेश जी की पूजा करें। इसके एक हफ्ते बाद आप इसे उठाकर अपने घर की तिजोरी में रख दें। इस उपाय से आपके घर बरकत होने लगेगी।

# ज्योतिषशास्त्र के अनुसार धन प्राप्ति के लिए गुलाब के फूल में कपूर का टुकडा रखें। शाम के वक्त फूल में एक कपूर जला दें और फूल को देवी को चढा दें। इससे आपको अचानक धन की प्राप्ति होगी।

# शनि के अशुभ प्रभाव को कम करने के लिए शनिवार के दिन अपराजिता के नीले फूलों से पीपल की पूजा करके उन्हें शनि देव को चढ़ा दें।

# धन प्राप्ति के लिए प्रत्येक शुक्रवार महालक्ष्मी को नीले रंग का कमल चढ़ाएं। इस फूल का प्रयोग किसी को वश में करने के लिए भी किया जाता है।

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com