बार-बार बिगड़ते है काम तो करें काली मिर्च के इस टोटके को, होगा फायदा
By: Megha Tue, 05 Sept 2017 6:25:55
काली मिर्च का सेवन सेहत के लिए किया जाता है लेकिन इससे होने वाले टोटको के बारे में आप नही जानते होंगे। टोटके जिन्हें करने से कई तरह की बाधाओं से मुक्ति मिलती है। आज हम आपको कुछ ऐसे टोटको के बारे में बतायेंगे जो बहुत ही अचूक होते है और साथ ही कार्य सिद्धि के लिए जाते है तो आइये जानते है काली मिर्च के टोटको के बारे में...
# काम बार बार बिगड़ने पर भी काली मिर्च के टोटके किये जाते है इसके लिए काली मिर्च को घर के बाहर निकलने से पहले दरवाजे पर रख दे और जब निकले तो उस पर पैर रखते हुए निकले। इससे काम नही बिगड़ पायेगा।
# धन की कमी निरंतर बनी हुई है तो इसके लिए पूर्णिमा की रात को 5 काली मिर्च ले और उसे सिर पर से 11 बार वार ले बाद में चौराहे पर जाकर उसे फेंक दे और पीछे मुड़कर नही देखे। थोड़े दिनों में ही पैसो की कमी दूर हो जाएगी।
# घर की नकारात्मकता को दूर करने के लिए 2 काली मिर्च ले और उसे जलते हुए दिए में डाल दे और उस दिए को किसी कोने में रख दे ऐसा करने से नकारात्मकता दूर हो जाएगी।
# शनि दोष से मुक्त रहने के लिए काली मिर्च का दान करे और साथ ही शनि मंदिर जाकर वहां पर एक हाथ से काली मिर्ची शनि देव को चढ़ाये और साथ ही एक हाथ से तेल भी चढाते जाये ऐसा करने से शनि दोष दूर हो जायेगा।
# हिंग के साथ काली मिर्च को एक साथ मिला ले और बाद में इसकी गोलिया बना ले इसे रोज़ सुबह शाम दिए में डालकर जलाये जिससे घर में सकारात्मकता बनी रहेगी और इसके साथ ही किसी की नजर भी नही लगती है।