उपाय : पूजा स्थान पर घी का पंचमुखी दीपक ला सकता है घर में सुख शांति, जाने कैसें

By: Ankur Sun, 22 Oct 2017 4:50:46

उपाय : पूजा स्थान पर घी का पंचमुखी दीपक ला सकता है घर में सुख शांति, जाने कैसें

संसार में सुख शांति ऐसी वस्तु है जिनको हर व्यक्ति प्राप्त करना चाहता है। इसके लिए वह कुछ भी देने के लिए तैयार हो जाता है लेकिन मन की शांति फिर भी नहीं मिल पाती है। हर व्यक्ति यही चाहता है कि उसके घर के सभी गृह-क्लेश दूर हो और वह अपने परिवार के साथ सुख शांति से जीवन व्यापन करें। इसलिए आज हम आपको बताने जा रहे हैं कुछ उपाय जिन्हें अपनाकर आप अपने घर में सुख शांति स्थापित कर सकें।

# रोज सुबह नहा धोकर एक तांबे के बर्तन में ताज़ा जल लें, उसमें 7 तुलसी के पत्ते डालकर भगवान विष्णु की मूर्ति के पास रखें और 11 बार “ओम नमो भगवते वासुदेवाय” मंत्र का जप करें। फिर वह जल पूरे परिवार को पीने के लिए अवश्य दें।

# घर के पूजा स्थान पर घी का पंचमुखी दीपक हर मंगलवार जलाएं। कपूर और गुगल की सुगंध प्रतिदिन घर में फैलाएं।

# बुधवार को मिट्टी के बने एक शेर को उसके गले में लाल चुन्नी बांधकर और लाल टीका लगाकर माता के मंदिर में रखें और माता को अपने परिवार की सभी समस्याएं बताकर उनसे शांति बनाए रखने की विनती करें। यह क्रिया निष्ठापूर्वक करें, परिवार में शांति कायम होगी।

astrology tips,peace,Happiness,astrology tips in hindi ,घर में सुख शांति के उपाय

# हमेशा खाना बनाते समय रोज तीन रोटी अलग से रखें। इनमें से एक गाय के लिए, एक कुत्ते के लिए तथा एक रोटी के छोटे छोटे दानें बनाकर चिड़ियों को और कौओं को डालें।

# अगर आपके परिवार में अशांति रहती है और सुख-चैन का अभाव है तो प्रतिदिन प्रथम रोटी के चार भाग करें, जिसका एक गाय को, दूसरा काले कुत्ते को, तीसरा कौवे को तथा चौथा टुकड़ा किसी चौराहे पर रखवा दें तो इसके प्रभाव से समस्त दोष समाप्त होकर परिवार की शांति तथा सम्रद्धि बढ़ जाती है।

# घर या व्यापार स्थल के मुख्य द्वार के एक कोने को गंगाजल से धो लें और वहां स्वास्तिक की स्थापना करें और उस पर रोज चने की दाल और गुड़ रखकर उसकी पूजा करें। साथ ही उसे ध्यान रोज से देखें और जिस दिन वह खराब हो जाए उस दिन उस स्थान पर एकत्र सामग्री को जल में प्रवाहित कर दें।

# घर के मुख्य द्वार पर नीम, आम और अशोक आदि के पत्तों को धागे में बांधकर चौखट पर लटकाना भी बहुत शुभ माना जाता है। ऐसा किसी भी शुभ कार्य जैसे हवन, शादी और भी कई शुभ कार्यों के लिए किया जाता है।

# ब्रहस्पतिवार या मंगलवार को सात गाँठ हल्दी तथा थोड़ा-सा गुड इसके साथ पीतल का एक टुकड़ा इन सबको मिलाकर पोटली में बांधें तथा ससुराल की दिशा में फेंक दें तो वहां हर प्रकार से शांति व सुख रहता है।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com