गृह कलेश को शांत करने के उपाय
By: Megha Wed, 02 Aug 2017 11:07:00
गृह कलेश जिससे हर कोई शांति चाहता है। कहा जाता है, की जिस घर में कलेश रहता है वहां पर लक्ष्मी जी का वास नही होता है। हर किसी को अपने घर में सुख और शांति की कामना होती है। परिवार में चल रही कलह से व्यक्ति परेशान हो जाता है और घर से दुरी बना लेता है। गृह कलेश से बचने या उसे कम करने के लिए ज्योतिष शास्त्र में कई उपाय बताये गये है जिन्हें अपनाकर व्यक्ति को ग्रह के कलेश से शांति मिल सकती है। तो आइये जानते है इन उपायो के बारे में......
# प्रतिदिन सुबह में स्नान करने के बाद स्वच्छ वस्त्र पहनकर मंदिर या घर पर शिवलिंग के सामने बैठकर शिव उपासना करें। आप ‘ऊँ नम: सम्भवाय च मयो भवाय च नम:। मंत्र का 108 बार उच्चारण कर सकते हैं। इसके बाद आप शिवलिंग पर जलाभिषेक करें। ऐसा नियमित करने से प्पति-पत्नी के वैवाहिक जीवन में सुख शांति बनी रहती है।
# यदि किसी घर में पति-पत्नी या बाप-बेटे के बीच कलह है या किसी भी बात पर विवाद चल रहा है तो घर में गणेश उपासना करनी चाहिए गणेश उपासना आपसी कलह में फायदेमंद रहती है।
# चीटियों के बिल के पास शक्कर या आटा व चीनी मिलाकर डालने से गृहस्थ की समस्याओं का निवारण होता है। ऐसा नियमित 40 दिन तक करें। ध्यान रखें कि इस प्रक्रिया में कोई रुकावट न हो।
# एक गेंदे के फूल पर कुमकुम लगाकर उसे किसी देव स्थान में मूर्ति के सामने रख दें। ऐसा करने से रिश्तों में आया तनाव और मतभेद दूर होते हैं। साथ ही छोटी कन्या को शुक्रवार को मीठी वस्तु खिलाने और भेंट करने से आपके संकटों का निवारण होता है।
# घर मे व्याप्त कलह क्लेश को कम करने के लिए पति-पत्नी को रात को सोते समय अपने तकिये में सिंदूर की एक पुड़िया और कपूर रखें। सुबह में सूर्योदय से पहले उठकर सिंदूर की पुड़िया घर से बाहर फेंक दें और कपूर को निकालकर अपने कमरे में जला दें। ऐसा करने से लाभ मिलेगा।