दाम्पत्य सुख के लिए बैडरूम में न हों ये वास्तुदोष
By: Kratika Tue, 12 Sept 2017 08:21:06
बैडरूम हर वैवाहिक जीवन का आधार होता है लेकिन इसी आधार में अगर कही गड़बड़ हो तो नुकसान हो सकता है। वास्तु शास्त्र के अनुसार कई बाते ऐसी होती है जो बैडरूम में ख्याल रखनी चाहिये। वास्तुदोष अगर बैडरूम में हो तो कई तरह के विघ्न दाम्पत्य जीवन में आ सकते हैं। क्या सावधानी रखें जानिए आप भी :
1.अच्छा हो अगर आपका बेड किसी दीवार से सटकर लगाया जाये। यह रिश्तों में जुडाव को बढाता है।
2. कोशिश करें कि इलेक्ट्रॉनिक उपकरण इस कमरे में न रखे, इससे अनावश्यक तनाव बढ़ जाता है।
3. बेडरूम में माहोल सकरात्मक होना चाहिये, किसी भी प्रकार की नेगटिव बातों और झगड़ों से बचें।
4. कमरा ऐसा हो जहाँ आसानी से रौशनी पहुंचे और हवादार भी हो
5. बेडरूम की दीवारों पर एसी पेंटिंग्स या तस्वीरे लगायें जो प्रेम विषय पर बनी हुई हो।