कमल के फूल से पाए सफलता, जाने कैसें

By: Sandeep Thu, 07 Sept 2017 7:52:57

कमल के फूल से पाए सफलता, जाने कैसें

कमल का फूल देखने में जितना मनमोहक लगता है, उतना ही मनमोहक इसकी सुगंध होती है जिससे चारों ओर का वातावरण सुखमय और आनंदमय हो जाता है। कमल के फूल को हमारे शास्त्रों में भी बड़ा महत्व दिया गया है। हमारे धर्मशास्त्रों में माँ लक्ष्मी को कमला और कमलासना भी माना गया है। कमलासना का अर्थ होता है जो कमल पर विराजमान हो। कमल के फूल को माँ लक्ष्मी की पूजा में ख़ास महत्व दिया गया है। आप माँ लक्ष्मी को कमल के फूल चढ़ाकर अपनी मनोकामनाओ को पूरा कर सकते है और सफलता पा सकते है, आइये जानते हैं आपको क्या करना होगा।

# जीवन में शुभ के आगमन का प्रतीक है कमल का फूल। ज्योतिष के जानकारों की मानें तो कलम का फूल देवी -देवताओं को प्रिय होता है। इस फूल के प्रयोग से आपकी कई मनोकामनाएं पूरी हो सकती हैं।

# अगर आप अपने घर में माँ लक्ष्मी का स्थायी वास बनाना चाहते है तो इसके लिए एक नारियल ले ले। अब लाल-पीला-नीला और एक सफेद कमल के फूल से माँ लक्ष्मी की पूजा करे। और फिर अगले दिन इन फूलो को किसी नदी या तालाब में विसर्जित कर दे। और पूजा में चढ़ाये गए नारियल को लाल कपड़े में बांधकर तिजोरी में रखें।

astrology facts about lotus flower,astrology tips in hindi,lotus flower,kamal ka fool

# अगर 27 दिन तक रोज एक कमल का फूल लक्ष्मी जी को अर्पित किया जाए तो अखंड राज्य सुख की प्राप्ति होती है।

# किसी भी एकादशी को कृष्ण जी को कमल के दो फूल अर्पित करें। ऐसा करने से आपकी संतान प्राप्ति की अभिलाषा पूरी होगी।

# कमल के फूल को माँ लक्ष्मी पूजा में खास महत्व दिया गया है। अगर आप माँ लक्ष्मी को प्रसन्न करना चाहते है तो इनकी पूजा में कमल के फूल का इस्तेमाल करे।

# अपने पर्यावर के सदस्यों के बीच प्यार बढ़ाने के लिए अपने घर के मंदिर में स्थापित लक्ष्मी माँ की मूर्ति या तस्वीर के सामने एक कमल का फूल अर्पित करें। ऐसा करने से परिवार के लोगो के बीच प्यार बढ़ता है और साथ ही धन-संपत्ति बढ़ने लगती है।

# अगर आप अपने जीवन से धन की कमी को हमेशा के लिए दूर करना चाहते है तो माँ लक्ष्मी की नीले रंग के कमल के फूल से पूजा करे। आप इस फूल का इस्तेमाल किसी को अपने वश में करने के लिए भी कर सकते है।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com