घर के मुख्य द्वार पर रखा सुनहरा शंख दिलाएगा व्यापार में मुनाफा, जाने कैसें!
By: Kratika Mon, 18 Sept 2017 1:53:19
समुद्र मंथन से प्राप्त 14 रत्नों में से शंख भी एक रत्न है. पूजा में शंख को बहुत महत्वपूर्ण माना गया है. प्राचीन ग्रंथों के अनुसार धन की देवी लक्ष्मी को समुद्र की पुत्री और शंख उनका सहोदर भ्राता है. इसलिए ऐसी मान्यता है कि जिस घर में शंख स्थापना होती है, वहां लक्ष्मी का वास होता है. ऐसा माना जाता है की शंख को घर में रखने से घर का वास्तुदोष भी दूर होता है. वास्तुशास्त्र में बताया गया है की इसे अगर घर में सही जगह पर रखा जाए तो घर में कभी-भी धन की कमी नहीं होती है. आइये जानते हैं शंख से और क्या-क्या फायदे हैं.
# जिस घर में शंख रखा होता है, वहां हर तरफ पॉजिटिविटी होती है. शास्त्रों में अनुसार, जिस घर के पूजा स्थल में देवी लक्ष्मी के साथ शंख की स्थापना भी की जाती है और नियमित इसकी पूजा करनी चाहिए, वहां देवी लक्ष्मी स्वयं निवास करती हैं. ऐसे घर में धन संबंधी परेशानी कभी नहीं आती है.
# अपने घर के मुख्य द्वार के पास सुनहरे रंग का शंख रखना चाहिए. ऐसा करने से परिवार के लोगों को व्यापार, नौकरी में मुनाफा होता है.
# पूजा करने के पश्चात शंख में गाय का दूध व गंगाजल भरकर पीने से असाध्य रोग व मानसिक दुर्बलता से मुक्ति मिलती है व मन स्थिर होता है.
# वैज्ञानिकों का मानना है कि शंख की आवाज से वातावरण में मौजूद कई तरह के जीवाणुओं-कीटाणुओं का नाश हो जाता है.
# अगर पति-पत्नी के बीच हमेशा तनाव की स्थिति रहती है तो पति पत्नी को अपने कमरे में भूरे रंग के शंख को रखना चाहिए. इस शंख को हमेशा छुपा कर रखना चाहिए, जिससे किसी भी व्यक्ति की नज़र इस पर ना पड़े. कहा जाता है कि इससे पति-पत्नी में प्यार बढ़ता है.
# इसे बजाने से श्वासरोग, हृदय रोग, दमा आदि में आराम मिलता है.
# शंख को किसी भी दिन लाकर पूजा स्थान पर पवित्र करके रख लें और प्रतिदिन शुभ मुहूर्त में इसकी धूप-दीप से पूजा की जाए तो घर में वास्तुदोष का प्रभाव कम हो जाता है.