हर तरह की परेशानियों से छुटकारा दिलातें है सिन्दूर के ये टोटके

By: Ankur Fri, 06 Oct 2017 2:01:59

हर तरह की परेशानियों से छुटकारा दिलातें है सिन्दूर के ये टोटके

सिंदूर लाल रंग का एक चमकीला-सा चूर्ण होता है जिसे हिन्दू विवाहित स्त्रियां अपनी मांग में इसलिए भरती है क्योंकि इससे पति की उम्र लंबी होती हो घर में सुख शांति बनी रहती है। हिन्दू देवियों की पूजा सिंदूर के इस्तेमाल के बिना अधूरी है। इसके अलावा चमेली के तेल के साथ सिंदूर हनुमानजी को चढ़ाया जाता है। इसके अलावा भी सिंदूर के कई टोटके आपके जीवन में मददगार साबित होते हैं। आगे की स्लाइड में जानिए सिंदूर और उससे जुड़े कई टोटके।

# आदर पाने हेतु :

एक पान की पत्ते पर थोड़ा-सा फिटकरी और सिंदूर बांधकर बुधवार की सुबह या शाम को पीपल के पेड़ के नीचे किसी बड़े पत्थर से दबा कर आ जाएं। पिछे पलटकर न देंखे। यह कार्य तीन बुधवार तक करें।

# परेशानियों से छुटकारे के लिए :

यदि आपकी परेशानियां कम होने का नाम नहीं ले रही तो चमेली के तेल में सिंदूर मिलाकर हनुमान जी को चढ़ाए। हनुमान जी को पांच मंगलवार और पांच शनिवार इस तरह तेल मिलाकर सिंदूर अर्पित करें। आपकी परेशानियां कम होंगी।

# वास्तुदोष दूर करें :

वास्तु शास्त्र के अनुसार दरवाजे पर तेल में मिश्रित सिंदूर लगाने से घर में नकारात्मक उर्जा का प्रवेश नहीं होता है। यह घर में मौजूद वास्तुदोष को भी दूर करने में कारगर माना जाता है।

sindoor,sindoor totke ,सिन्दूर,टोटके

# लक्ष्मी प्राप्ति के लिए :

ऐसी भी मान्यता है कि घर के मुख्य दरवाजे पर सिंदूर लगाने से आपके परिवार पर देवी लक्ष्मी की कृपा बनी रहती है। घर के प्रवेश द्वार पर सिंदूर चढ़ी हुई गणेश प्रतिमा स्थापित करने से सुख, शांति और समृद्धि बनी रहती है।

# सूर्य-मंगल की शांति हेतु :

यदि सूर्य और मंगल आपके लिए मारक ग्रह है और उनकी महादशा या अंतर्दशा चल रही है, तो सिंदूर को बहते जल में प्रवाहित करें। ऐसा करने से संबंधित ग्रह का प्रभाव कम हो जाता है और सूर्य तथा मंगल शुभ फल देने लगते हैं।

# रक्तदोष को दूर करे :

यदि आप रक्त संबंधी किसी रोग से पीड़ित हैं, तो सिंदूर को अपने ऊपर से उतारकर बहते हुए जल में प्रवाहित कर दें। यह उपाय आपको कम से कम पांच बार करना है। ऐसा करने से आपको रोग में तेजी से फायदा मिलेगा।

# धन लाभ हेतु :

काली हल्दी को सिंदूर और धूप दिखाकर लाल वस्त्र में लपेटकर एक दो मुद्रा सहित बक्से में रख लें। इसके प्रभाव से धन की वृद्धि होती रहेगी।

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com