दीवाली पर इन छोटें-छोटें टोटको से जगाए अपना सोया भाग्य
By: Ankur Mundra Tue, 17 Oct 2017 2:56:36
दीपावली माता लक्ष्मी को प्रसन्न करने का अद्भुत सबसे उत्तम समय होता है। रावण प्रकांड पंडित था और उसने ज्योतिष-तंत्र से जुड़े गुप्त रहस्य बताने वाले ग्रंथ रावण संहिता की रचना की थी। कई बार कुछ तंत्र और टोटके केवल किसी खास दिन में सिद्ध होते हैं। एैसे ही कुछ टोटके हैं जिनके प्रयोग या आजमा के आप अपनी किस्मत बदल सकते हो। साथ ही साथ आपको कभी भी धन की कमी की परेशानी भी दूर हो जाएगी। आइये जाने की क्या छोटे छोटे उपाय करके हम अपने सोये भाग्य को जगा सकते है।
# चौराहे पर दीया :
आप अपने घर के आस पास के चौराहे पर दीवाली की रात में दीया जलाएं। इस अचूक टोटके से मां लक्ष्मी की कृपा आपके उपर होती है। और धन के रास्ते खुल जाते हैं।
# झाड़ू बाहर फेंक :
यदि आप चाहते हैं पूरे साल आप पर लक्ष्मी जी खुश रहे तो नरकचतुर्दशी को सफाई के बाद घर के सभी झाड़ू को घर के बाहर फेंक दें और दीपावली वाले दिन बाजार से नयी झाड़ू लाये।
# बेल का पेड़ :
दीवाली की रात में बेलपत्र के पेड़ के नीचे दीपक जलाना चाहिए इस उपाय से भगवान शिव की कृपा आपके पूरे परिवार पर होती है। और आपके जीवन में पैसों की कमी दूर हो जाती है।
# गन्ने कि पूजा :
दीपावली के दिन प्रातः गन्ना लाकर रात्रि में लक्ष्मी पूजन के साथ गन्ने की भी पूजा करने से आपकी धन संपत्ति में वृद्धि होगी।
# तेल का दीपक :
दीपावली पर तेल का दीपक जलाएं और दीपक में एक लौंग डालकर हनुमानजी की आरती करें। किसी मंदिर हनुमान मंदिर जाकर ऐसा दीपक भी लगा सकते हैं।
# गुलाब का फूल :
दीपावली की रात्रि को ठीक 12 बजे पाँच गुलाब के फूल लें, इसके पश्चात् डेढ़ मीटर सफेद कपड़ा लेकर अपने सामने बिछाएँ, फिर उसकी चौकोर कर लें, फिर इन पाँचों गुलाब के फूल को एक-एक करके गायत्री मंत्र पढ़ते हुए कपड़े के मध्य में रखते रहें। फिर बाँधकर ऊपर रख दें।
# तुलसी के पौधे का महत्व :
यदि आप दीवाली की रात में तुलसी जी के पेड़ के नीचे दीया जलाते हैं तो इससे आपके उपर भगवान विष्णु और तुलसी जी की कृपा आपके उपर होती है और पैसे के नए रास्ते खुलते हैं।