घर की नकारात्मक उर्जा को दूर करने के है ये आसान टोटके

By: Kratika Tue, 22 Aug 2017 2:30:27

घर की नकारात्मक उर्जा को दूर करने के है ये आसान टोटके

ज्योतिष विज्ञान की खास बात यह है की जीवन में आने वाली परेशानियों को दूर करने के लिए आपको बहुत ज्यादा परेशानी वाले उपाय नहीं करने पड़ते। ज्योतिष में ऐसे सरल उपाय भी है जिन्हें आसानी से करके आप अपनी किस्मत को बदल सकते है और सौभाग्य को प्राप्त कर सकते है।किस्मत का खराब होना दरअसल ग्रहों का खराब होना है और उन्ही को सुधारने के लिए ज्योतिष ज्ञान है।कुछ आसान उपाय है जिन्हें कर आप अपनी ज़िन्दगी कुछ हद तक बेहतर बना सकते है –

astro tips to bring positive vibes in home,astrology tips,astro tips in hindi

#कटोरी में पानी का उपाय: एक कटोरी में पानी भरिये और उसे दिन में 3-4 घंटे के लिए सूर्य की रौशनी में रख दीजिये, और बाद में शाम के समय इस पानी को भगवान् को याद करते हुए अशोक या आम के पत्तों की सहायता से पूरे घर में (छीटें) छिडक दीजिये। ऐसा करने से पूरे घर की नकारात्मकता दूर हो जाती है और पॉजिटिव वाइब्स घर में आती है।

#लोबान का उपाय :-
अक्सर देखा जाता है की कुछ घरों में कभी कभी लोबान की धुनि की जाती है आप इसे हर दिन शाम को पूरे घर में कर सकते है। लोबान बहुत पवित्र होता है और इसकी खुशबू घर में फैलने पर घर में मौजूद सभी प्रकार की नकारात्मक शक्तियां और भूत प्रेत घर छोड़ कर दूर चले जाते है।

#छाने का उपाय :- गैस पर छाना (सूखा गोबर) जलाइए, अच्छी तरह जल जाने पर उसे एक चिमटे या झर पर रख कर उसमें लोबान का चूरा धीरे धीरे डालते जाइये और पूरे घर में घुमते जाइये, ध्यान रहे की घर का कोई हिस्सा छूट ना जाये। ऐसा करने से धुंआ पूरे घर में फ़ैल जाएगा। इसकी खुशबू बहुत ही अच्छी और पवित्र होती है।

#शंख बजने का उपाय शाम के समय जब घर में पूजा करें, तो आरती करते समय शंख जरूर बजाएं, शंख बजाने से और शंख का पानी आरती के बाद घर में छिडकने से घर का दुर्भाग्य दूर होता है। शाम को संध्या के समय घर के सभी कोनों में एक कागच के छोटे टुकड़े पर सेंधा नमक रख दें, और अगली सुबह बिना किसी सी बात किये सबसे पहले पूरे नमक को इकठ्ठा करें और किसी बहते नाले में डाल दें, इससे घर में सौभाग्य आता है।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com