अपनी राशि के अनुसार चुने भगवान, जिनकी पूजा से आपको मिलेगा लाभ!
By: Kratika Mon, 18 Sept 2017 3:07:54
कई बार कड़ी मेहनत और अच्छे काम के बाद भी आप जीवन में उस तरीके से सफलता प्राप्त नहीं कर पाते हैं, जैसे आप इच्छा रखते हैं.ज्योतिषी मानते हैं कि हर राशि के मुताबिक भगवान की पूजा से जुड़ी एक खास वस्तु होती है. इससे ईश्वर जल्दी प्रसन्न होते हैं. हिन्दू धर्मों के अनुसार, अपनी जन्म तारीख और राशि जानकार आप अपनी राशि के स्वामी गृह की पूजा कर मनचाही सफलता पा सकते हैं.
अग्नि पुराण में यह भी कहा गया है कि यदि आपको अपनी राशि पता है, तो आप अपने मुख्य गृह की पूजा कर सकते हैं. चलिए आपको बताते हैं कि राशि के हिसाब किस तरह करें पूजा और पाएं अपनी समस्याओं का समाधान.
# मेष राशिवालों को हनुमान जी की उपासना से लाभ होगा.
# वृष राशिवालों को लक्ष्मी जी की उपासना से लाभ होगा.
# मिथुन राशिवालों को कृष्ण जी की उपासना से लाभ होगा.
# कर्क राशिवालों को देवी गौरी जी की उपासना से लाभ होगा.
# सिंह राशिवालों को सूर्य देव की उपासना से लाभ होगा.
# कन्या राशिवालों को श्रीमन नारायण जी की उपासना से लाभ होगा.