बुराइयों का प्रतीक रावण में भी थी कुछ ज्ञान की बातें, जाने
By: Sandeep Gupta Sat, 09 Sept 2017 7:05:25
रावण को अधर्म और बुराइयों का प्रतीक माना जाता हैं। रावण ने कई ऐसे बुरे कृत्य किये जिससे उसका सर्वनाश हो गया। एक तरफ रावण जहाँ राक्षस था, वहीँ वह सभी शास्त्रों का जानकार भी था। ज्योतिष और पूजा-पाठ उसके जीवन का एक प्रमुख हिस्सा थे। उसमे बुराइयों के साथ अच्छाइयों का भी संगम था। रावण के जीवन से जुडी कुछ बातें है जो हमें सिखनी चाहिए। आइये जानते हैं, उन बातों के बारे में -
# रावण राजनीति का ज्ञाता था, जब रावण मृत्युशैया पर पड़ा था, तब राम ने लक्ष्मण को राजनीति का ज्ञान लेने रावण के पास भेजा था। तो हमें भी ज्ञान प्राप्त करने कि कोशिश करनी चाहिए।
# अपनी बहिन शूर्पणखा के अपमान का बदला लेने के लिए उसने सीता माता का अपहरण किया। यह उसके परिजनों के प्रति रक्षा के लिए प्रतिबद्ध होना दर्शाता है, जो हमें अपने परिजनों के प्रति भी रखना चाहिए।
# रावण ने असंगठित राक्षस समाज को एकत्रित कर उनके कल्याण के लिए कई कार्य किए, जो कि उसके अच्छे शासक होने का प्रमाण देता हैं। जिससे हम एक लीडरशिप सिख सकते हैं।
# अपने करीबियों की सलाह को नजरंदाज न करें। रावण को कई बार उसकी पत्नी और नाना ने सही मार्ग पर चलने की सलाह दी, लेकिन रावण ने किसी की नहीं सुनी।
# ये गुमान कभी न पालिए कि आप किस्मत को हरा सकते हैं, भाग्य में जो लिखा होगा वो तो भोगना निश्चित है।
# खुद को हमेशा विजेता मानने की गलती मत कीजिए, भले ही हर बार जीत आपकी हो।