घोर अशुभ है इन 6 तस्वीरों को घरों में लगाना

By: Abhishek Mon, 20 Mar 2017 3:34:40

घोर अशुभ है इन 6 तस्वीरों को घरों में लगाना

ज्योतिष और  वास्तुशास्त्र मूल रूप से जीवन में सकारत्मक ऊर्जा के आगमन सिद्धांन्त पर कार्य करता है। हर कोई अपने घरो में अच्छी और आकर्षक तस्वीरें और मूर्तियां लगाना चाहता है जो सकारात्मक ऊर्जा और ख़ुशी का वातावरण बनाये।  लेकिन कई बार हम यह भूल कर जाते हैं और वो तस्वीरें ले आते हैं जो सूंदर तो होती हैं पर नकारात्मक ऊर्जा घर में आकर्षित करती हैं।  आईये जानिए कुछ जरूरी बातें :

ताजमहल

astrology,6 paintings that bring badluck,paintings you should not keep at home,paintings that are not meant for home

ताजमहल की तस्वीर खूबसूरत तो लगती है और कई लोग अपने घरों में रखते भी हैं।  लेकिन आप जानते  होंगे  कि यह मकबरा है शाहजहाँ की पत्नी का ।  मकबरे , क़ब्र  आदि की तस्वीरे घरो में नहीं लगानी चाहिये ये सभी नकारात्मक ऊर्जा घरों में लाती हैं।

महाभारत या युद्ध के दृश्य

astrology,6 paintings that bring badluck,paintings you should not keep at home,paintings that are not meant for home

कृष्ण के हाथ में सुदर्शन चक्र लिए हुए तसवीरे काफी लोग लगाते हैं।  युद्ध के दृश्य अशांति का माहौल पैदा करते हैं इसलिए भूल  कर भी कभी महाभारत और युद्ध के दृश्य कभी घरों में नहीं लगाने  चाहिये।

काँटेदार पौधों  की तस्वीरें

astrology,6 paintings that bring badluck,paintings you should not keep at home,paintings that are not meant for home

कांटेदार पौधे घरों में चुभन वाले माहौल पैदा  करते हैं।  हालांकि कई  लोग  मॉडर्न पेंन्टिंग के नाम पर अपने घरों में ऐसी तस्वीरें लागते  हैं।  लेकिन आपको भूलकर भी ऐसी गलती नहीं करनी चाहिए।

खण्डित मूर्तियां या तस्वीरें

astrology,6 paintings that bring badluck,paintings you should not keep at home,paintings that are not meant for home

कभी भी भूलकर भी घरों में देवी देवताओं की फटी पुरानी तस्वीरे या खण्डित  मूर्तिया नहीं रखनी चाहिए।  ये सभी आनिष्टकर होती हैं और दुर्भाग्य लाती हैं।

डूबती नाव या जहाज

astrology,6 paintings that bring badluck,paintings you should not keep at home,paintings that are not meant for home

घरों में ऐसी तस्वीर लगाने से हैं हम दिन रात हैं उसे ही देखते रहते हैं जो हमारे जेहन में वैसी ही मानसिकता बना देती हैं। इस तरह की तस्वीरें अशुभ आशंकाएँ हमारे मन में पैदा कर देती हैं और जीववन को अशांत बनना देती है।

अश्लील चित्र

astrology,6 paintings that bring badluck,paintings you should not keep at home,paintings that are not meant for home

घरों में लोग  कला के  नाम  पर अभिंनेत्रीयो और अभिनेताओं के चित्र लगाते हैं। लेकिन कई बार भूल  से हम  अर्धनग्न चित्र भीं लगा देते है।  ये सब घर में नकारात्मक वातावरण बनाते  है। 
- अन्य कई प्रकार की तस्वीरे भी किसी अच्छे वास्तुविद से ही पूछकर अपने घर में लगायें ताकि आपको सकारत्मक ऊर्जा मिले।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com